Birthday Special वो महान खिलाड़ी जिसके दोनों हाथ में 6-6 उंगली, 6 बॉल में लगातार 6 छक्के जड़ने का किया कारनामा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आज वेस्टइंडीज के उस महान खिलाड़ी का जन्मदिन है, जिसने पूरे विश्व क्रिकेट पर राज किया।इस महान क्रिकेटर के दोनों हाथों में जन्म से ही एक-एक उंगली ज्यादा थी, कुल मिलाकर उनको दोनों हाथों में 12 उंगलियां थी। हम बात कर रहे हैं कि सर गैरी सोबर्स की जो आज यानि 28 जुलाई 2023 को 87 साल के हो गए हैं ।
Team India ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, विंडीज के खिलाफ पहले ही मैच में किया ये कारनामा

उनका जन्म 28 जुलाई 1936 को बारबाडोस में हुआ था। गैरी सोबर्स ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में बताया कि दूसरे बच्चे कहेंगे कि मैं क्रिकेट में बहुत अच्छा था क्योंकि मेरे हाथ में छह उंगलियां थीं। पहली अतिरिक्त उंगली काफी जल्दी गिर गई जब मैं लगभग 9 या 10साल का था।मैंने 11 उंगलियों के साथ पहली बार क्रिकेट खेला और इसके बाद 14 या 15 साल की उम्र में दूसरे हाथ की उंगुली खुद निकलवा लिया था।
IND vs WI कुलदीप -जडेजा की जोड़ी ने रचा इतिहास, घातक प्रदर्शन कर वर्ल्ड रिकॉर्ड पर जमाया कब्जा

गैरी सोबर्स ने जहां अपनी बल्लेबाजी से तो धूम मचाई ही, साथ ही लेग स्पिन, चाइनामैन और मध्यम गति की तेज गेंदबाजी से चौंकाया। सोबर्स ने 1958 में महज 21 साल की उम्र में अपने पहले ही शतक को ट्रिपल सेंचुरी में तब्दील कर दिया था तब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ किंग्सटन में नाबाद 365 रन बना डाले थे , जो विश्व रिकॉर्ड था।1966 में अपनी दम पर सोबर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जिताई।
फ्लॉप पर फ्लॉप.. वनडे में फिसड्डी साबित हो रहे Suryakumar Yadav, जानिए पिछली 10 पारियों का हाल

इस दौरान उन्होंने न सिर्फ 160 रनों से ऊपर के तीन शतकों के अलावा 94 रनों की पारी खेली, बल्कि गेंदबाजी करते हुए 20 विकेट भी लिए।गैरी सोबर्स के नाम 1968 में एक अद्भुत कारनामा जुड़ा ।उन्होंने इंग्लिश काउंटी नॉटिंघमशायर से खेलते हुए ग्लेमॉरगन के मैलकम नैश के ओवर की सभी 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े।


