×

T20 World Cup 2021 राशिद खान को क्यों छोड़नी पड़ी कप्तानी, सामने आया बड़ा कारण 

 

स्पोर्ट्स  न्यूज़ डेस्क।  अफगानिस्तान में  तालिबान के राज के बाद   अब वहां पर स्पोर्ट्स  को लेकर   अनिश्चितता बनी हुई है।  अफगानिस्तान ने इस साल होने वाले टी 20विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान किया, लेकिन इसी बीच  स्टार स्पिनर राशिद खान ने कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया ।

IND vs ENG रद्द हुआ मैनचेस्टर टेस्ट दोबारा कब कराया जाएगा, BCCI ने दिया जवाब

इसके बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी 20विश्व कप के लिए  मोहम्मद नबी को कप्तानी सौंपी है।तालिबान राज में एसीबी  मैनेजमेंट  जो काम कर रहा है वह तरीका  राशिद खान को कुछ पसंद नहीं आया । राशिद खान का मानना है कि जो टीम चुनी गई है वह फिटनेस , प्रदर्शन और  अनुशासन के आधार पर नहीं चुनी गई है।    

BCCI की बढ़ी टेंशन, IPL 2021 के दूसरे फेज पर भी मंडराया Coronavirus का खतरा 
 


एसीबी के प्रवक्ता ने इस बारे में कहा , राशिद खान टीम  चयन को लेकर  खुश नहीं  थे जब उसने स्क्वॉड   देखी,  तो वह नाराज हुए  और  अपनी कप्तानी छोड़ने का फैसला  ले लिया । अब वह टीम की अगुवाई नहीं करेंगे। साथ ही प्रवक्ता ने बताया  कि     यह सबकुछ घंटे के अंदर हुआ ।   ।

हेड कोच Ravi Shastri की गलती  पड़ी भारी, इंग्लैंड में Team India का टूटा सपना 

राशिद   का कप्तानी छोड़ना और मोहम्मद नबी को कप्तान नियुक्त  किया जाना , ये सब टीम घोषित करने  के कुछ घंटे के अंदर    हो गया । हमारे एक्टिंग चेयरमैन ने सबकुछ  जोर जबरदस्ती   से किया है । राशिद इस बात से नाराज हैं कि क्यों    फिटनेस प्रदर्शन और  अनुशासन के  आधार टीम नहीं चुनी गई।  बता दें कि तालिबान  राज के बाद     अफगानिस्तान के हालत बदल गए हैं।   तालिबान महिला क्रिकेट को भी बैन करने जा रहा है। हालांकि अफगानिस्तान  क्रिकेट बोर्ड  का कहना है कि तालिबान से क्रिकेट को खतरा नहीं होगा क्योंकि वह इस खेल से प्यार करता है।