IND vs WI वनडे सीरीज भारत के लिए क्यों है अहम, कप्तान Rohit Sharma ने बताई वजह
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो वनडे मैचों की सीरीज के तहत खेलने के लिए तैयार है। सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। कप्तान रोहित ने बताया कि विंडीज के खिलाफ खेली जा रही ये सीरीज इंडिया के लिए क्यों जरूरी है । बीसीसीआई के जारी वीडियो में रोहित शर्मा ने कई बातें कही हैं । रोहित शर्मा ने कहा, हमारे लिए यह सीरीज काफी जरूरी है क्योंकि बहुत सारे लड़के यहां पर नए हैं ।
IND vs WI 1st ODI में ऐसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI, जानिए किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
उन्होंने ज्यादा मैच नहीं खेले हैं।उनको एक्सपोजर दिया जाए, उनको खिलाया जाए, उनको एक रोल दिया जाए कि आप इस रोल में बैटिंग करो और हमें भी देखने का मौका मिलेगा कि अगर उन्हें रोल दिया गया तो वो उस रोल को किस तरह से निभा रहे हैं।रोहित ने ये भी बताया कि टी 20 विश्व कप के दौरान भी ये चीजें की गई थीं ।
IND vs WI 1st ODI में बारिश डालेगी ख़लल, मौसम को लेकर ताजा अपडेट आया सामने
रोहित शर्मा ने कहा, टी 20 विश्व कप के पहल पिछले साल भी हमने इन सारी चीजों के बारे में फोकस किया था किए नए लड़के जो टीम में आए हैं, उनको रोल दिया जाए और देखा जाए कि वो उस रोल को किस तरह से निभाते हैं।
Ashes 2023 आखिरी टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का हुआ ऐलान, 40 साल का घातक खिलाड़ी भी हुआ शामिल
रोहित शर्मा ने यह भी कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैच हैं और किन-किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है , यह देखने वाली बात रहती है।इस बात के संकेत मिल गए हैं कि वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा युवा खिलाड़ियों को मौका देंगे।