T20 World Cup में टीम इंडिया के लिए कौन होगा एक्स फैक्टर, दिग्गज जहीर खान ने बताया नाम
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2024 के शुरु होने में बेहद कम समय रह गया है। टूर्नामेंट का आयोजन जून के महीने में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है।टूर्नामेंट का शेड्यूल हो घोषित हो चुका है। भारत को अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है।वहीं इसके बाद 9 जून को पाकिस्तान से सामना होगा।वैसे आपको बता दें कि टीम इंडिया अपनी टी 20 विश्व कप की तैयारियों को पूरा कर चुकी है। भारतीय टीम को लेकर चर्चा चल रही है।
पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने अब उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो टी 20 विश्व कप में भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकता है। जहीर खान ने आगामी विश्व कप के लिए जिन तीन तेज गेंदबाजों को चुना है, उनमें मोहम्मद शमी को भी मौका दिया है। उन्होंने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को चुना। साथ ही दिग्गज ने कहा, मुझे लगता है कि आप निश्चित रूप से बुमराह और सिराज को स्क्वॉड में देखेंगे।
Rohit Sharma के रिटायर-हर्ट पर मचा बवाल, छिड़ी बहस, जानिए क्या है पूरा मामला
उसके बाद, अर्शदीप, इनसे आपको गेंदबाजी में थोड़ा वैरिएशंस देखने को मिलेंगे, क्योंकि वह बाएं हाथ के गेंदबाज हैं। वह अच्छी यॉर्कर फेंकते हैं और वह टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं।जहीर खान की नजर में टी 20 विश्व कप में मोहम्मद शमी भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।
Sanju Samson ने अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, T20 World Cup 2024 के लिए मौका मिलना मुश्किल
उन्होने कहा, मैं शमी पर विश्वास करता हूं, क्योंकि अगर वह फिट और उपलब्ध हैं, तो वह वर्ल्ड कप के दौरान आपके लिए एक एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं।बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी ने भारत के लिए घातक गेंदबाजी की थी।उन्होंन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे।हालांकि इस टूर्नामेंट के बाद से वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। मोहम्मद शमी को चोटिल बताया जा रहा है।यही नहीं शमी ने लंबे वक्त से कोई अंतर्राष्ट्रीय टी 20 मैच नहीं खेला है।हालांकि टी 20विश्व कप के लिए वह आईपीएल में खेलकर अपनी दावेदारी कर सकते हैं।