Samachar Nama
×

Rohit Sharma के रिटायर-हर्ट पर मचा बवाल, छिड़ी बहस, जानिए क्या है पूरा मामला
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया आखिरी टी 20 मैच काफी रोमांचक रहा, जहां टीम इंडिया ने सुपर ओवर खेलकर जीत दर्ज की ।इस मैच के दौरान सुपर ओवर के वक्त रोहित शर्मा रिटायर्ड -हर्ट हुए थे, जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है।बता दें कि रोहित शर्मा पहले सुपर ओवर में रिटायर्ड हर्ट हुए थे,लेकिन इसके बाद मैच दूसरे सुपर ओवर तक गया , जहां रोहित ने बल्लेबाजी की ।

https://samacharnama.com/

ऐसे में अब सवाल उठ रहा का कि अफगानिस्तान के साथ क्या धोखा हुआ है? क्या रोहित शर्मा को दूसरे सुपर ओवर में बैटिंग करने का मौका मिलना चाहिए था। नियमों के मुताबिक कोई भी बल्लेबाज अगर बीमार या चोटिल होता है तो वो पारी के बीच से रिटायर हो सकता है।

https://samacharnama.com/

बल्लेबाज को फिर अगर वो चाहे तो दोबारा बल्लेबाजी के लिए आ सकता है। लेकिन अगर बल्लेबाज बिना किसी चोट या बीमारी के खुद ही पारी को बीच में छोड़कर जाता है तो उसे दोबारा बैटिंग की इजाजत नहीं मिलती। अगर ऐसा होता भी है तो फिर विपक्षी कप्तान की ओर से सहमति मिलनी जरूरी है,

https://samacharnama.com/

वरना उसे रिटायर्ड आउट माना जाता है।नियमों के हिसाब से मुकाबले में एक ओवर सुपर ओवर होना था और इस बार पहले बैटिंग टीम इंडिया को करनी थी।भारत के लिए इस बार रिंकू सिंह बैटिंग के लिए आए, लेकिन उनके साथ फिर से रोहित शर्मा उतरे । रोहित ने 3 गेंदों के अंदर 11 रन दिए, लेकिन अगली दो गेंदों पर भारत के दो विकेट गिर गए।इसके बाद रवि बिश्नोई ने सिर्फ एक रन देकर दो विकेट लिए और टीम इंडिया ये मैच जीत गई।
https://samacharnama.com/

Share this story

Tags