×

IND vs AFG 1st T20 में कौन होगा बाहर और किसे मिलेगा मौका, जानिए कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी 20 मैच गुरुवार, 11 जनवरी को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा।मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से शाम 7 बजे से ही शुरु होगा।पहली बार दोनों टीमें टी 20 सीरीज खेल रही हैं। सबसे बड़ा सवाल यही है कि पहले टी 20 मैच में दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन क्या होगा ? अफगानिस्तान सीरीज से नियमित कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली की टी 20 टीम में वापसी हुई है।

Vamika Kohli Birthday विराट कोहली की प्यारी बेटी का बर्थडे आज, 3 साल की हुईं वामिका
 

दोनों इस प्रारूप में लंबे वक्त के बाद दिखेंगे।हालांकि पहले टी 20 मैच का हिस्सा विराट कोहली नहीं रहने वाले हैं।रोहित और विराट के अलावा युवा खिलाड़ियों पर इस टी 20 सीरीज के तहत भरोसा जताया गया है।भारत के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज करेंगे। विराट की गैरमौजूदगी में पहले टी 20 मैच के तहत नंबर तीन की जिम्मेदारी  शुभमन गिल निभा सकते हैं ।वहीं नंबर चार पर तिलक वर्मा को मौका दिया जा सकता है।

IND VS AFG पहले टी 20 में बारिश डालेगी ख़लल, जानिए पिच और मौसम का हाल 

विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन खेल सकते हैंं। बतौर ऑलराउंडर अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है। स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाजों के रूप में अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान को मौका दिया जा सकता है।

IND vs AFG पहले टी 20 मैच के लिए मोहाली पहुंची टीम इंडिया, रिंकू सिंह ने शेयर की फोटो
इन खिलाड़ियों के साथ भारत एक मजबूत टीम मैदान पर उतार सकता है।वहीं अफगानिस्तान की टीम की बात करें तो कप्तान के तौर पर इब्राहिम जादरान होंगे। राशिद खान चोट के चलते बाहर हैं । वहीं  विकेटकीपर के तौर पर रहमानुल्लाह गुरबाज खेलेंगे। टीम में  और भी कई खतरनाक गेंदबाज और खिलाड़ी हैं।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI- रोहित शर्मा (कप्तान),यशस्वी जयसवाल,   शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, आवेश खान

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग XI- इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), करीम जनत, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान, हजरतुल्लाह जाजई