Vamika Kohli Birthday विराट कोहली की प्यारी बेटी का बर्थडे आज, 3 साल की हुईं वामिका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका का जन्मदिन आज है।वामिका 11 जनवरी 2023 को तीन साल की हो गई हैं।उनका जन्म आज ही के दिन 2021 में हुआ था। विराट कोहली और अनुष्का साथ में इस खास दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं।इस कारण ही विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी 20 मैच में नहीं खेलने वाले हैं। वह दूसरे टी 20 मैच से टीम के साथ जुड़ेंगे।बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का आगाज गुरुवार से होने जा रहा है।
IND VS AFG पहले टी 20 में बारिश डालेगी ख़लल, जानिए पिच और मौसम का हाल
पहला टी 20 मैच मोहाली में 11 जनवरी को ही खेला जाएगा। बता दें कि विराट कोहली ने साल 2017 में 11 दिसंबर को बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ सात फेरे लिए थे। दोनों आज भारत का एक चर्चित जोड़ा हैं।
IND vs AFG पहले टी 20 मैच के लिए मोहाली पहुंची टीम इंडिया, रिंकू सिंह ने शेयर की फोटो

शादी के 4 साल बाद विराट और अनुष्का की जिंदगी में यह नन्ही परी आई थी।विराट और अनुष्का ने तब बेटी के जन्म की सूचना सोशल मीडिया पर देते हुए बताया कि वह नहीं चाहते कि सोशल मीडिया पर उनकी बेटी का फेस दिखाए।
IND VS AFG पहले टी 20 मैच में ये दो खिलाड़ी करेंगे ओपन, हेड कोच ने किया ऐलान

दोनों ने खासतौर से मीडिया और तमाम लोग और फैंस से यह आग्रह किया था कि उनके इस फैसले का सम्मान करें। विराट और अनुष्का कई मौकों पर वामिका कोहली की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं, लेकिन हमेशा इस बात का ध्यान रखा कि बेटी का चेहरा ना दिखे।बता दें कि विराट कोहली की हाल ही में लंबे वक्त के बाद भारत की टी 20 टीम में वापसी हुई है। वह अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में मैदान पर उतरेंगे।विराट की निगाहें टी 20 विश्व कप की अपनी दावेदारी को मजबूत करने पर होंगी।


