IPL टीमों की मीटिंग में किससे भिड़ गए KKR के मालिक Shahrukh Khan, जानिए पूरा मामला
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को लेकर क्या नियम होना चाहिए, इसके लिए सभी टीम मालिकों की मीटिंग हुई।इस मीटिंग में सबसे अहम एजेंडा प्लेयर रिटेंशन को लेकर था। मेगा ऑक्शन से पहले कितने खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है, यह सवाल है। ख़बर रही है कि रिटेन नियम के लिए फ्रेंचाइियों की अलग-अलग राय है।आईपीएल में अभी तक सिर्फ 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का नियम है, इसमें दो से ज्यादा विदेशी और तीन से ज्यादा भारतीय खिलाड़ी नहीं हो सकते।
IPL 2025 के लिए SRH की ओनर काव्या मारन ने कर दी ये बड़ी मांग, कई खिलाड़ियों पर लग जाएगा बैन
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मीटिंग के दौरान की फ्रेंचाइजी मालिक इस दौरान रिटेंशन की संख्या बढ़ाने के पक्ष में दिखे, जिसमें केकेआर के मालिक और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान भी शामिल थे। लेकिन दूसरी ओर पंजाब किंग्स के मालिक ने इस पर आपत्ति जताई। पंजाब की ओर से इस मीटिंग में प्रीति जिंटा नहीं, बल्कि फ्रेंचाइजी के को -ओनर नेस वाडिया मौजूद थे। बताया जा रहा है कि केकेआर के मालिक शाहरुख खान के साथ उनकी बहस भी हुई।
रिटेंशन के लिए दोनों की अलग- अलग राय बहस का कारण बनीं। बता दें कि आईपीएल 2024 में केकेआर ने खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में फ्रेंचाइजी ज्यादातर खिलाड़ियों को अपने साथ रखना चाहेगी।वहीं पंजाब किंग्स के लिए पिछले कई सीजन बेकार गए हैं।ऐसे में फ्रेंचाइजी कई खिलाड़ियों को बदलना चाहेगी।
IND VS SL का पहला ही वनडे मैच चढ़ेगा बारिश की भेंट, मौसम को लेकर आई बुरी ख़बर
पंजाब की 2-3 खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सबको रिलीज किए जाने की संभावना है। दूसरी ओर केकेआर ऐसा नहीं करेगी।अब देखने वाली बात रहती है कि मेगा ऑक्शन से पहले कितनी खिलाड़ियों को रिटेन करने का नियम होगा।
कोच बनने के बाद पहली बार Virat Kohli से हुई Gautam Gambhir की मुलाकात, सामने आई फोटोज