×

Jasprit Bumrah की कब तक होगी मैदान पर वापसी, गेंदबाज की चोट पर आया ताजा अपडेट
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे वक्त से चोट के चलते बाहर चल रहे हैं। वह अब आईपीएल 2023 से भी बाहर हो चुके हैं ।इन सब बातों के बीच जसप्रीत बुमराह की चोट पर ताजा अपडेट आया है । जसप्रीत बुमराह की सर्जरी के बाद कहा जा रहा है कि वह अभी छह महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे। बीसीसीआई इस साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिए बुमराह की वापसी कराना चाहती है।

AFG vs PAK: अफगानिस्तान के लिए काल बनेंगे पाकिस्तान के युवा बॉलर, सामने चौंकाने वाले आंकड़े
 

वनडे विश्व कप का आयोजन इस साल अक्टूबर -नवंबर में होने वाला है।बीसीसीआई के एक अधिकारी ने भारतीय तेज गेंदबाज को लेकर अपडेट दिया कि, बुमराह की पीठ अभी नाजुक स्थिति में है ।वहीं पिछली बार बुमराह की वापसी जल्दबाजी में की गई थी, क्योंकि वह उस वक्त पूरी तरह से फिट नहीं हुए थे ।इसलिए गेंदबाजी के समय उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा था ।पर इस बार हम इसे लेकर काफी गंभीर है।

IPL 2023:  श्रेयस अय्यर के बाहर होने पर कौन बनेगा केकेआर कप्तान, ये तीन खिलाड़ी हैं रेस में
 

रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह इस महीने के अंत में नहीं तो अप्रैल के महीने के पहले हफ्ते में भारत वापसी कर सकते हैं । बुमराह की रिकवरी का पूरा प्लान नेशनल क्रिकेट एकेडमी बनाएगी।जसप्रीत बुमराह की वापसी कब होगी,यह कहना मुश्किल है।

World Cup 2023 से पहले बजी खतरे की घंटी, कैसे रोहित की कप्तानी में खिताब जीतेगी टीम इंडिया
 

बीसीसीआई अधिकारी का यही कहना है कि बुमराह की वापसी की कोई तारीख निश्चित नहीं है । एक बार सर्जरी से ठीक हो जाएगा तो वह रिहैब से गुजरेगा और रिहैब खत्म होने पर ही हमें पता चल सकेगा कि वह कब तक वापसी कर सकता है। बता दें कि जसप्रीत बुमराह भारत के अहम गेंदबाज हैं और इसलिए उनकी जल्द मैदान पर  लौटना जरूरी है।