T20 World Cup, AUS vs WI ऑस्ट्रेलिया से होगी वेस्टइंडीज की टक्कर, जानिए पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2021 सुपर 12 राउंड में ऑस्ट्रेलिया का सामना वेस्टइंडीज से होगा ।दोनों टीमें अबु धाबी में आमने होंगी ।मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा । ऑस्ट्रेलिया ने अब तक चार में से तीन मैचों में जीत हासिल की है और सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए उनका यह मैच जीतना जरूरी है ।दूसरी ओर गत विजेता वेस्टइंडीज चार में से तीन मैच गंवाकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है।
T20 World Cup 2021 स्कॉटलैंड को मात देने के साथ ही टीम इंडिया ने बना डाले कई धांसू रिकॉर्ड
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 16 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए हैं जिसमें से वेस्टइंडीज की टीम 10-6 से आगे है ।टी 20 विश्व कप के तहत ही दोनों टीमों के बीच अभी तक पांच मैच खेले गए हैं जिसमें वेस्टइंडीज 3-2 से आगे है।
T20 World Cup 2021 अब बस ये टीम दिला सकती है विराट सेना को सेमीफाइनल का टिकट
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच एक बार फिर से जबरदस्त भिड़ंत देखने मिल सकती है । मौजूदा टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज लय में नहीं दिखी है और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा ही भारी नजर आता है।ऑस्ट्रेलिया की साख दांव पर रहने वाली है और ऐसे में वह कुछ कमाल करने के लिए बेताब रहने वाली है।
पिच रिपोर्ट
अबु धाबी की पिच की बात की जाए दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है । अबु धाबी की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना दोनों टीमों के लिए सही साबित हो सकता है । पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 160 से ऊपर के स्कोर पर नजरें रखनी होंगी।
AUS vs WI के लिए संभावित प्लेइंग XI
Australia
आरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श, पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
West Indies
किरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, एविन लुईस, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, रॉस्टन चेस, ड्वेन ब्रावो, अकील होसैन, रवि रामपॉल