×

IND vs ENG लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की करारी शिकस्त पर Wasim Jaffer का यह Tweet हुआ जमकर वायरल
 

 


जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम  जाफर  सोशल मीडिया पर काफी  एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने मजेदार ट्वीट को लेकर चर्चा में आ जाते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच  जारी टेस्ट सीरीज  को लेकर वह लगातार  ट्वीट कर रहे हैं। लॉर्ड्स टेस्ट मैच  को लेकर भी   वसीम जाफर ने  कई ट्वीट किए । भारत ने  बीते दिन लॉर्ड्स टेस्ट मैच में    इंग्लैंड को  151 रनों से मात देकर  सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

 Team India की Lords Test में धमाकेदार जीत पर जानिए क्या कुछ बोला सचिन  से लेकर सहवाग तक ने
 


 लॉर्ड्स टेस्ट मैच  में  इंग्लैंड की हार पर   वसीफ जाफर ने ऐसा ट्वीट किया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल  हो रहा है। वसीज जाफिर ने ट्वीट  करते हुए लिखा, अगर 15 अगस्त  ने ब्रिटिश को कुछ सिखाया है  तो वह यह है कि  कभी  15 अगस्त के बाद भारतीयों से पंगा ना लें ।  वसीम जाफर के इस ट्वीट को फैंस ने भी काफी पसंद किया है।  

IND VS ENG लॉर्ड्स में घातक गेंदबाजी कर Mohammed Siraj तोड़ा Kapil Dev का  39 साल पुराना रिकॉर्ड


बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच   मैदान पर    जबरदस्त भिड़ंत देखने  को मिली है। यही   नहीं दोनों टीमों के खिलाड़ी  एक दूसरे के साथ जुबानी जंग भी  करते नजर आए। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भारतीयों के साथ स्लेजिंग भी की ।हालांकि टीम इंडिया  इन सब बातों को दरकिनार जीत दर्ज करने में कामयाब रही।

IND VS  ENG लॉर्ड्स में जीत के बाद आखिर क्यों कप्तान Virat Kohli को आई  MS Dhoni की याद
 

बता दें कि भारत ने  लॉर्ड्स टेस्ट मैच में  151 रनों से  बड़ी जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। बता दें कि भारत और इंग्लैंड  के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।