Samachar Nama
×

 Team India की Lords Test में धमाकेदार जीत पर जानिए क्या कुछ बोला सचिन  से लेकर सहवाग तक ने

IND VS ENG-11-1=1


जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।  भारत ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में    151 रनों से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली । मुकाबले के चौथे  भारतीय  टीम बैकफुट पर थी लेकिन इसके बाद  विराट सेना  ने जबरदस्त वापसी करते हुए   अंग्रेजों को धूल चटाई। टीम इंडिया की  लॉर्ड्स में जीत काफी अहम रही है।

IND VS ENG लॉर्ड्स में घातक गेंदबाजी कर Mohammed Siraj तोड़ा Kapil Dev का  39 साल पुराना रिकॉर्ड

LIVE Ind vs Eng लॉर्ड्स टेस्ट में दूसरे दिन  लंच तक  जानिए भारतीय  पारी का अपडेट

भारत की इस जीत पर दिग्गज क्रिकेटर्स ने भी अपना रिएक्शन दिया है।  सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग,सौरव गांगुली,युवराज सिंह समेत कई दिग्गजों ने  भारत की जीत पर बधाईयां दी हैं। क्रिकेट के भगवान कहे  जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने    लिखा,  मैच के  हर  पल का मजा लिया । भारत ने मुश्किल परिस्थितियों में डटकर सामना किया ।  

IND VS  ENG लॉर्ड्स में जीत के बाद आखिर क्यों कप्तान Virat Kohli को आई  MS Dhoni की याद

ind vs eng

दूसरी   ओर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, दिन की शुरुआत  बचा पाएंगे क्या  से करने के बाद  लॉर्ड्स टेस्ट  में जीत ना ।ऐसी  कम टीमें हैं जो विदेशी परिस्थितियो में  इस तरह  वासपी करें। कमाल कर दिया लड़कों ने    और जैसा कि कहा जाता है। भारतीय को कभी  कम आंकने की   गलती नहीं  करना ।
ind vs eng

 बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर  पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जो   मेजबान टीम के लिए गलत साबित हुआ । भारत  ने पहली पारी में  केएल राहुल के  शतक के  दम पर  364 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में इँग्लैंड ने भी  जो रूट के शतक के दम पर 391 रन बनाए हैं। दूसरी पारी में भारत ने अजिंक्य रहाणे  और   मोहम्मद शमी के अर्धशतक के दम पर  बड़ा स्कोर खड़ा किया । भारत ने  दूसरी पारी  8 विकेट  298 रनों पर  घोषित की। भारत ने पहली पारी के आधार पर बढ़त लेते हुए इंग्लैंड के सामने 272 रनों का लक्ष्य रखा।

IND VS  ENG लॉर्ड्स में  धमाकेदार जीत के साथ कप्तान Kohli ने इन 3 रिकॉर्ड्स पर किया कब्जा 

IND01-1-


 


 

Share this story

Tags