Team India की Lords Test में धमाकेदार जीत पर जानिए क्या कुछ बोला सचिन से लेकर सहवाग तक ने
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। भारत ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 151 रनों से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली । मुकाबले के चौथे भारतीय टीम बैकफुट पर थी लेकिन इसके बाद विराट सेना ने जबरदस्त वापसी करते हुए अंग्रेजों को धूल चटाई। टीम इंडिया की लॉर्ड्स में जीत काफी अहम रही है।
IND VS ENG लॉर्ड्स में घातक गेंदबाजी कर Mohammed Siraj तोड़ा Kapil Dev का 39 साल पुराना रिकॉर्ड

भारत की इस जीत पर दिग्गज क्रिकेटर्स ने भी अपना रिएक्शन दिया है। सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग,सौरव गांगुली,युवराज सिंह समेत कई दिग्गजों ने भारत की जीत पर बधाईयां दी हैं। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने लिखा, मैच के हर पल का मजा लिया । भारत ने मुश्किल परिस्थितियों में डटकर सामना किया ।
IND VS ENG लॉर्ड्स में जीत के बाद आखिर क्यों कप्तान Virat Kohli को आई MS Dhoni की याद

दूसरी ओर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, दिन की शुरुआत बचा पाएंगे क्या से करने के बाद लॉर्ड्स टेस्ट में जीत ना ।ऐसी कम टीमें हैं जो विदेशी परिस्थितियो में इस तरह वासपी करें। कमाल कर दिया लड़कों ने और जैसा कि कहा जाता है। भारतीय को कभी कम आंकने की गलती नहीं करना ।

बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जो मेजबान टीम के लिए गलत साबित हुआ । भारत ने पहली पारी में केएल राहुल के शतक के दम पर 364 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में इँग्लैंड ने भी जो रूट के शतक के दम पर 391 रन बनाए हैं। दूसरी पारी में भारत ने अजिंक्य रहाणे और मोहम्मद शमी के अर्धशतक के दम पर बड़ा स्कोर खड़ा किया । भारत ने दूसरी पारी 8 विकेट 298 रनों पर घोषित की। भारत ने पहली पारी के आधार पर बढ़त लेते हुए इंग्लैंड के सामने 272 रनों का लक्ष्य रखा।
IND VS ENG लॉर्ड्स में धमाकेदार जीत के साथ कप्तान Kohli ने इन 3 रिकॉर्ड्स पर किया कब्जा

That was some Test match #TeamIndia! 👏🏻🇮🇳
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 16, 2021
Enjoyed watching every moment of it. The resilience and grit that the team displayed in difficult situations is something that stood out for me.
Very well played! ☺️
#ENGvIND pic.twitter.com/BLpdMdNx2J
That was some Test match #TeamIndia! 👏🏻🇮🇳
Enjoyed watching every moment of it. The resilience and grit that the team displayed in difficult situations is something that stood out for me.
Very well played! ☺️
#ENGvIND pic.twitter.com/BLpdMdNx2J
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 16, 2021
What an incredible day of Test Match Cricket and one to remember for a long time for every Indian Fan.
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) August 16, 2021
Bumrah and Shami fighting with the bat early in the day, and pace attack of Siraj, Ishant, Bumrah, Shami giving it their all and India registering a sensational win #LordsTest pic.twitter.com/JB2lIZc4iM
null
null

