Virat Kohli का छलका दर्द, अपनी कप्तानी पर ये बड़ी बात कहकर मचाई सनसनी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विराट कोहली भारत के लिए लंबे वक्त तक कप्तानी कर चुके हैं ।उन्होंने टी 20 विश्व कप 2021 के बाद टी 20 कप्तानी छोड़ी थी, वहीं 2021-22 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे और टेस्ट की कप्तानी को छोड़ने का भी फैसला किया। विराट कोहली का कप्तानी छोड़ने का फैसला विवादों से युक्त रहा है। अब विराट कोहली ने एक बार फिर अपना दर्द बयां किया है। बता दें कि विराट की कप्तानी में भारत आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई थी और इसके बात के लिए उनकी आलोचना हुई।
बता दें कि आईपीएल 2023 से पहले आरसीबी ने अपना एक पॉडकास्ट सीरीज रिलीज किया है,इसमें पूर्व कप्तान विराट ने कई बड़ी बात कही हैं । पॉडकास्ट में विराट कोहली से होस्ट ने पूछा कि, आपको ये कभी चुभा नहीं कि आपने आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीता है?
Team India की टेंशन बढ़ाएगा ये कंगारू खिलाड़ी, तीसरे टेस्ट में चकनाचूर कर देगा कई बड़े रिकॉर्ड
विराट कोहली ने इसके जवाब में कहा कि, आप हमेशा टूर्नामेंट जीतने के लिए ही खेलते हो ।मैंने चैंपियंस ट्रॉफी 2017, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021, टी 20 विश्व कप 2022 में कप्तानी की। हम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल, वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे थे,लेकिन उसके बाद भी मुझे एक फेल कप्तान कहा गया।
LIVE मैच में Hassan Ali को मारने दौड़े Babar Azam, घटना का पूरा VIDEO देखें यहां
पॉडकास्ट में विराट कोहली ने यह भी बताया कि उन्हें धोनी ने कप्तानी के लिए चुना था। बता दें कि टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। पहले दो टेस्ट मैचों के तहत विराट कोहली का जलवा देखने को नहीं मिला, लेकिन अब सीरीज के बाकी बचे मैचों के तहत उनके प्रदर्शन पर नजरें रहेंगी।