×

एडिलेड में शतक जड़ Virat Kohli करेंगे बड़ा कारनामा, डॉन ब्रैडमैन के खास रिकॉर्ड की कर लेंगे बराबरी

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में बड़ा कारनामा कर सकते हैं। दूसरा मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा जो डे नाइट टेस्ट मैच होगा।वैसे भी पिंक बॉल से विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार है। यही नहीं एडिलेड के मैदान पर भी विराट कोहली का जलवा देखने को मिल सकता है।

दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर ने अचानक लिया संन्यास, विराट और धोनी से अमीरी के मामले में कहीं आगे
 

विराट कोहली अब दूसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर लेंगे। विराट कोहली ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी शतक जड़ा था। अब किंग कोहली एक और शतक ऑस्ट्रेलिया में जमाते हैं तो वह एक देश में सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ने के मामले में ब्रैडमैन की बराबरी पर पहुंच जाएंगे।

गुरु Gautam Gambhir की कब होगी टीम इंडिया में वापसी, एडिलेड टेस्ट से पहले सामने आया अपडेट
 

डॉन ब्रैडमैन ने 1930 से 1948 के बीच इंग्लैंड में जाकर 19 मैचों में कुल 11 शतक लगाए थे। 76 साल से ब्रैडमैन के बराबर कोई नहीं पहुंचा है, लेकिन अब विराट कोहली यह कारनामा दोहरा सकते हैं। विराट कोहली ने सभी प्रारूप में मिलाकर ऑस्ट्रेलिया में कुल 43 मैच खेले हैं और इस दौरान 10 शतक जमाए हैं।

एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुलाबी गेंद से दिखेगा रोमांच, जानिए पिंक बॉल टेस्ट की 5 दिलचस्प बातें
 

अब एडिलेड में अगर वह एक शतक जड़ने में सफल रहते हैं तो आसानी से ब्रैडमैन की बराबरी कर लेंगे।इस मामले में जैक हॉब्स नौ शतकों के साथ कोहली के बाद हैं। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर श्रीलंका में जाकर कुल 9 शतक जड़ने में सफल रहे थे। वहीं विवियन रिचर्ड्स ने इंग्लैंड में जाकर 8 शतक और वेस्टइंडीज में 7 शतक जमाए थे। विराट कोहली जैसी फॉर्म में चल रहे हैं, उनके बल्ले से शतक आना कोई बड़ी बात नहीं होगी।

40 साल के खिलाड़ी ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती, हवा में उछलकर लपका हैरतअंगेज कैच, वीडियो देख होगी हैरानी