Samachar Nama
×

दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर ने अचानक लिया संन्यास, विराट और धोनी से अमीरी के मामले में कहीं आगे
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर ने अचानक संन्यास लेकर हर किसी को चौंका दिया है।बता दें कि यह 22 साल का स्टार खिलाड़ी अमीरी के मामले में विराट कोहली, रोहित शर्मा और धोनी जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ने का काम करता है।वैसे इस स्टार खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए तो कोई मैच नहीं खेला, लेकिन घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में जरूर खेलता नजर आया।

गुरु Gautam Gambhir की कब होगी टीम इंडिया में वापसी, एडिलेड टेस्ट से पहले सामने आया अपडेट
 

https://samacharnama.com/

वैसे जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, वो अरबपति कुमार मंगलम के बेटे आर्यमन बिरला हैं। बता दें कि आर्यमन मध्यप्रदेश की ओर से रणजी ट्रॉफी और अन्य टूर्नामेंट खेल चुके हैं। साल 2023 को आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड के रूप में शामिल किया गया है। लेकिन इस पद को संभालने से पहले आर्यमन एक क्रिकेटर के रूप में पहचान बना चुके थे। साल 1997 में जन्में आर्यमन मध्यप्रदेश के रीवा चले गए, जहां उन्होंने जूनियर सर्किल क्रिकेट में भाग लेना शुरू किया। साल 2017 में उन्होंने मध्यप्रदेश की ओर से उड़ीसा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया।

एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुलाबी गेंद से दिखेगा रोमांच, जानिए पिंक बॉल टेस्ट की 5 दिलचस्प बातें
 

https://samacharnama.com/

डेब्यू मैच में उन्होंने रजत पाटीदार के साथ मिलाकर 72 रन की साझेदारी की।साल 2018 में आर्यमन राजस्थान रॉयल्स का भी हिस्सा बने, लेकिन प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो पाए । लखनऊ सुपर जायंट्स भी शामिल वह हुए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट आर्यमान ने 9 मैच की 16 पारियों में 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ कुल 414 रन बनाए।

40 साल के खिलाड़ी ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती, हवा में उछलकर लपका हैरतअंगेज कैच, वीडियो देख होगी हैरानी
 

https://samacharnama.com/

इसके अलावा लिस्ट ए में वो 4 मैच में 36 रन ही बना पाए। आर्यमान आखिरी बार 2019 में मैदान पर उतरे थे, तब  वह 22 साल के थे। आर्यमन की नेटवर्थ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी संपत्ति 70 हजार करोड़ बताई जाती है। वहीं पूर्व कप्तान धोनी के पास एक हजार करोड़ और विराट कोहली के पास 1050 करोड़ और सचिन तेंदुलकर के पास 1250 करोड़ की संपत्ति है।

https://samacharnama.com/
 


 

Share this story

Tags