×

Virat Kohli आज ध्वस्त करेंगे महारिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट में मच जाएगा तहलका 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दोपहर 3 बजे से इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। मुकाबले में विराट कोहली के पास महारिकॉर्ड बनाने का मौका है। विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया में इतिहास रचने के करीब हैं। विराट कोहली लंदन के ओवल मैदान पर खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में शतक लगाने में कामयाब रहते हैं तो वह इतिहास रचते हुए एक महारिकॉर्ड बना देंगे।

WTC Final 2023: विराट कोहली ने की भविष्यवाणी, बताया भारत और ऑस्ट्रेलिया में से कौन जीतेगा खिताब 
 

विराट कोहली अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिपि के फाइनल में शतक ठोक देते हैं तो वह महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का महारिकॉर्ड तोड़ देंगे। विराट कोहली अगर फाइनल में शतक लगा देते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे।फिलहाल विराट कोहली और सुनील गावस्कर 8-8 शतकों के साथ सयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं।

ICC WTC Final 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर रद्द होने का संकट, बारिश नहीं ये है बड़ी वजह
 

ऐसे में विराट अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और शतक जड़ते हैं तो वह सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ देंगे ।विराट कोहली के नाम ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 टेस्ट शतक हो जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है।

WTC Final : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ंने से पहले पाकिस्तान से मिला टीम इंडिया को कामयाबी का 'गुरु मंत्र'
 

 

उन्होंने 11 शतक जड़े हैं।वैसे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे वह दमदार पारी खेलते हुए कई बडे़ रिकॉर्ड तोड़ते नजर आ सकते हैं।पिछले दिनों ही विराट कोहली ने क्रिकेट के तीनों प्रारूप में शतक लगाने का काम किया। आईपीएल 2023 सीजन के तहत भी विराट कोहली के बल्ले से दो शतक आए।