Samachar Nama
×

WTC Final : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ंने से पहले पाकिस्तान से मिला टीम इंडिया को कामयाबी का 'गुरु मंत्र'
 

ind vs aus

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 जून से खेला जाएगा।मुकाबले से पहले पाकिस्तान की ओर से टीम इंडिया को बड़ी सलाह मिली है। पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने फाइनल मैच के लिए भारतीय गेंदबाजों को ‘सब्र’ का गुरुमंत्र दिया है। वसीम अकरम का कहना है कि भारतीय गेंदबाजों को अपने स्पेल में जरूरत से अधिक शॉर्ट गेंद फेंकने से बचना होगा।

IND vs AUS: फ्री में देखने को नहीं मिलेगा WTC Final, जानिए लाइव देखने के लिए अपनाए ये तरीका
 

 

T20I World Cup के लिए Wasim Akram ने चुनी टॉप 4 टीम, बताया कौन बनेगा चैंपियन

दिग्गज ने कहा कि, ये गेंदबाज अनुभवी हैं और उन्हें नई गेंद से दिशा नहीं भटकानी चाहिए। आपको विपक्षी  बैटरों को अधिक से अधिक गेंदें खिलाने पर ध्‍यान केंद्रित करना होगा।साथ ही कहा कि हम सभी जानते हैं कि शुरुआत के 10 से 15 ओवर में गेंद स्विंग होती है।ऐसे में तेज गेंदबाज के तौर पर इन शुरुआती ओवर्स में अतिरिक्त रन मत दीजिए।दिग्गज वसीम अकरम ने यह भी सलाह दी है कि अगर विकेट में उछाल है तो अति उत्साही होने से बचना होगा।

IND Vs AUS:कंगारू खिलाड़ी ने दे डाली चेतावनी, रोहित सेना की बढ़ गई टेंशन  
 

ind vs aus 2nd test,ind vs aus,india vs australia 2nd test,india vs australia 2nd test playing 11,india vs australia 2nd test 2023,india vs australia,ind vs aus 2nd test live,ind vs aus 2nd test 2023,ind vs aus 2nd test latest updates,india vs australia 2nd test 2023 highlights,2nd test,ind vs aus 2nd test updates,ind vs aus 2nd test playing 11,ind vs aus 2023,ind vs aus 2nd test bgt analysis,ind vs aus 2nd test virat kohli 2023

क्‍योंकि ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज आपसे यही चाह रहे होंगे। बता दें कि भारत के पास मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव  और जयदेव उनादकट के रूप में मजबूत तेज गेंदबाजी विभाग है।माना जा रहा है कि ये भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए कड़ी चुनौती पेश करते नजर आ सकते हैं।

Rohit Sharma VS Pat Cummins Test11111

टीम इंडिया को अगर जीत दर्ज करनी है तो  बल्लेबाजों के साथ-सात गेंदबाजों को भी अपना जलवा दिखाना होगा।वैसे ओवल के मैदान पर पिच कैसी मिलती है, यह देखना होगा। पिच बल्लेबाजों या फिर गेंदबाजों को फायदा पहुंचाएगी, इसका प्रभाव मैच पर भी पड़ने वाला है।

WTC Final 2023: शुभमन गिल की काबिलियत पर कप्तान को है भरोसा , मैच से पहले दिया बड़ा बयान

TEST

Share this story