न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर होंगे Virat Kohli, इस युवा खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20विश्व कप के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की सीरीज और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा और युवाओं को मौका मिलेगा। ख़बरों में यह भी है कि विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।
Virat kohli ने बतौर कप्तान अपने आखिरी टी 20 मैच में क्या बल्लेबाजी नहीं की , सामने आई वजह
विराट कोहली की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में एक धाकड़ युवा बल्लेबाज को मौका मिल सकता है । टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की माने तो विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। उन्हें आराम दिया सकता है।
IPL 2022 से पहले RCB को नया हेड कोच, इस भारतीय दिग्गज को दी गई जिम्मेदारी
रोहित शर्मा को पहले टेस्ट मैच में कप्तान बनाया जा सकता है। बता दें कि विराट कोहली की जगह पहले टेस्ट मैच में पृथ्वी शॉ को मौका दिया जा सकता है । पृथ्वी शॉ विस्फोटक बल्लेबाज हैं विराट कोहली टेस्ट में नंबर 4 पर खेलते हैं । उनकी जगह पृथ्वी शॉ को मौका दिया जा सकता है क्योंक ओपनिंग में शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जगह पक्की है।
T20 World Cup में IND VS PAK मैच ने व्यूअरशिप का बनाया धाकड़ रिकॉर्ड
वहीं विराट कोहली की जगह पृथ्वी शॉ को मौका मिल सकता है। बता दें कि विराट कोहली टी 20 प्रारूप के तहत कप्तानी छोड़ चुके हैं । टी 20 विश्व कप से पहले ही उन्होंने यह फैसला ले लिया था। हालांकि विराट कोहली वनडे और टेस्ट के कप्तान बने रह सकते हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आने वाली है । वह 17 नवंबर से टी 20 मैचों की सीरीज खेलेगी। वहीं 25 नवंबर से टेस्ट मैच खेले जाएंगे।