Virat Kohli Marriage Anniversary कैसे एक-दूजे के हुए थे विराट-अनुष्का, बेहद दिलचस्प है लव बर्ड्स से हमसफर बनने की दास्तां
क्रिकेट न्यूज डेस्क। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा आज यानि 11 दिसंबर अपनी शादी की सालगिराह मना रहे हैं। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 6 साल पहले 2017 में शादी की थी। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इटली में जाकर शादी की थी।
IND vs SA बारिश ने डुबाई लुटिया, भारत-दक्षिण अफ्रीका का पहला टी 20 मैच बिना गेंद फेंके हुआ रद्द
उनकी इस शादी ने काफी ज्यादा चर्चा बटोरी थी । बताया जाता है कि विराट और अनुष्का की मुलाकात एक शैंपू एड के दौरान हुई थी, जिसके बाद दोनों की लव स्टोरी का सिलसिला आगे बढ़ा।विराट कोहली ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उनकी और अनुष्का शर्मा की पहली मुलाकात 2013 में एक शैंपू एड के दौरान के हुई थी।शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को कुछ वक्त डेट किया था। 2017 में शादी कर इस रिश्ते को नाम दिया गया था।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के मशहूर कपल में शुमार हैं। विराट अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अनुष्का के साथ तस्वीर शेयर करते रहते हैं। विराट ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि अनुष्का शर्मा उनके लिए काफी लकी हैं ।
इसके अलावा उन्होंने जिंदगी के मुश्किल वक्त में विराट का पूरा साथ दिया। विराट का कहना था कि अनुष्का शर्मा से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक बेटी के माता -पिता है, जिसका नाम वामिका है।इन दिनों विराट कोहली अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं।दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 26 दिसंबर से होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए ही विराट कोहली की वापसी होगी।