Samachar Nama
×

IND vs SA बारिश ने डुबाई लुटिया, भारत-दक्षिण अफ्रीका का पहला टी 20 मैच बिना गेंद फेंके हुआ रद्द
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी 20 मैच रविवार 10 दिसंबर को डरबन में खेला जाना  था, लेकिन बारिश की वजह से यह मैच बिना गेंद फेंके ही रद्द किया गया।भारत और दक्षिण अफ्रीका के पहले टी 20 मैच में बारिश ने लुटिया डुबो दी।मुकाबले के लिए निर्धारित समय के हिसाब से शाम 7 बजे से टॉस होना था।

WPL 2024 Auction अंजान खिलाड़ी के लिए भारतीय फ्रेंचाइजी ने लुटाए करोड़ों रुपए, अब तक नहीं किया टीम इंडिया से डेब्यू
 

 https://samacharnama.com/

करीब ढाई घंटे बीतने के बावजूद भी किंग्समीड स्टेडियम से फैंस के लिए कोई राहत भरी ख़बर नहीं आई।लगातार बारिश होती रही ।इस दौरान दर्शक अपनी -अपनी छतरी या रेनकोट के सहारे बैठे रहे। अंपायरों को भी छाता लगाकर मैदान पर टहलते हुए देखा गया।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले T20 मैच में Team India की जीत पक्की, डरबन से कप्तान सूर्या के लिए आई खुशख़बरी
 

https://samacharnama.com/

उनके साथ ग्राउंड स्टाफ के सदस्य भी थे। बाद में मैच अधिकारियों ने इसे रद्द करने का फैसला लिया।इस तरह से बिना गेंद खेले ही, यह मैच रद्द हो गया।क्रिकेट फैंस को अब दूसरा टी 20 मैच का इंतेजार करना होगा, जहां भारत और दक्षिण अफ्रीका की टक्कर होगी।

भारतीय गेंदबाज ने घातक यॉर्कर्स के साथ ट्रेनिंग, दक्षिण अफ्रीका के खेमे में मची खलबली 
 

https://samacharnama.com/

टी 20 सीरीज का दूसरा मैच ग्केबेरहा में 12 दिसंबर को खेला जाएगा। तीसरा टी 20 मैच जोहान्सबर्ग के न्यू वांडर्स स्टेडियम में 14 दिसंबर गुरुवार को खेला जाएगा।फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी, जिसकी शुरुआत 17 दिसंबर से होगी।इसके बाद ही दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरा काफी अहम है। यही नहीं युवा खिलाड़ियों के पास खुद की छाप छोड़ने का अच्छा मौका है।टी 20 सीरीज का पहला मैच भले ही बारिश की भेंट चढ़ गया, लेकिन बाकी मैचों में रोमांच भरपूर देखने को मिलेगा।

www.samacharnama.com

Share this story