Virat Kohli की महज 50 रुपए के लिए हो गई थी पिटाई, जानिए इस दिग्गज से जुड़ी घटना के बारे में
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विराट कोहली कई ऐसी घटनाओं का जिक्र कर चुके हैं, जिन्होंने सुर्खियों बटोरी हैं। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक बार खुलासा करके बताया था कि कैसे उनकी महज 50 रुपए के लिए पिटाई हुई थी।विराट कोहली ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक मजेदार किस्सा सुनाया था। उन्होने स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री के साथ एक इंस्टाग्राम चैट के दौरान बड़ा खुलासा किया था ।
Delhi Capitals के लिए आई बुरी ख़बर, IPL 2023 की शुरुआत से पहले ये खिलाड़ी हुआ चोटिल
विराट कोहली ने बताया था कि हमेशा से उन्हें यह बात मजेदार लगती थी कि लोग शादियों में नोट उड़ाकर डांस करते हैं। लिहाजा एक बार उन्होंने भी नोट उड़ाकर जमकर डांस किया था, जिसके बाद उनको खूब मार पड़ी थी। विराट कोहली ने आगे बताया था कि उस वक्त 50 रुपए का नोट बहुत बड़ा होता था , उसकी कीमत बहुत होती थी । जब नोट फाड़ दिया तो सामान भी नहीं आया और घर जाने की फिक्र हो गई मम्मी से क्या बोलूंगा ।
South Africa ने नए T20 कप्तान का किया ऐलान, इस खिलाड़ी को सौंपी कमान
सामान क्यों नहीं ला पाया , क्या जवाब दूंगा.जब घर आकर मैंने मम्मी को यह बात बताई तो उन्होंने मुझे बहुत पीटा ।वैसे विराट कोहली अपनी मां के बेहद करीब रहे हैं। विराट कोहली का अब तक शानदार अंतर्राष्ट्रीय करियर रहा है।
WPL 2023, MI-W vs RCB-W Live: आरसीबी ने जीता टॉस, देखें यहां दोनों टीमों की प्लेइंग XI
वह बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं। विराट कोहली ने 107 वनडे मैच भारत के लिए खेले हैं जिनमें 8230 रन बनाए हैं, 271 वनडे मैचों में 12809 रन बनाए हैं। वहीं 115 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 4008 रन बनाए हैं। टेस्ट में विराट कोहली के नाम 27 और वनडे में 46 शतक दर्ज हैं। टी 20अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी वह एक शतक लगा चुके हैं।