×

Virat Kohli ने बड़े रिकॉर्ड पर जमाया कब्जा, इस मामले में पहुंचे टॉप पर  
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की ।वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। इसके जवाब में भारत ने 5 विकेट खोकर 22.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। मुकाबले में विराट कोहली को बल्लेबाजी का मौका तो नहीं मिला, लेकिन उन्होंने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड कर लिया। विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 मैचों में जीत में शामिल होने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

Sanju Samson को क्यों नहीं मिल पा रहा मौका, सामने आई तीन बड़ी वजहें
 

आपको बता दें कि विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 टेस्ट मैच भी खेले हैं, इसमें 1019 रन बनाए हैं ।वे टेस्ट में 3 शतक और 6 अर्धशतक भी लगा चुके हैं ।अगर टी 20 प्रारूप को मिलाकर देखें तो कुल 73 मैच खेल चुके हैं, इसमें 3850 रन बनाए हैं, इस दौरान कोहली 50 मैचों का हिस्सा रहे हैं ।

Birthday Special वो महान खिलाड़ी जिसके दोनों हाथ में 6-6 उंगली, 6 बॉल में लगातार 6 छक्के जड़ने का किया कारनामा 
 

वे ऐसा करने वाले  भारत के इकलौते खिलाड़ी हैं।  विराट कोहली के एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच खेलने के रिकॉर्ड पर गौर करें तो इसमें ऑस्ट्रेलिया का नाम पहले नंबर पर हैं, कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 93 मैच खेले हैं ,

Team India ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, विंडीज के खिलाफ पहले ही मैच में किया ये कारनामा 
 

इस दौरान 508 रन बनाए। वे इस टीम के खिलाफ 16 शतक और 24 अर्धशतक लगा चुके हैं । विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 83 मैच खेले हैं , उन्होंने इस टीम के खिलाफ 3970 रन बनाए हैं वे  8 शतक और 23 अर्धशतक लगा चुके हैं, इसमें मामले में वेस्टइंडीज तीसरे नंबर पर है ।वे इस टीम  के खिलाफ 73 मैच खेल चुके हैं।