×

AUS के खिलाफ सीरीज के लिए Virat Kohli हुए तैयार, मैच से पहले किया खास Tweet
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज होने जा रही है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। कंगारू टीम के खिलाफ धमाल मचाने के लिए विराट कोहली भी तैयार हैं । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के शुरु होने से पूर्व विराट कोहली ने खास ट्वीट भी किया है। विराट कोहली ने ट्वीट करके फैंस के जोश को हाई कर दिया है ।

WTC Final की तारीख का हुआ ऐलान, जानिए कहां खेला जाएगा खिताब मैच
 

विराट ने ट्वीट करते हुए अभ्यास की तस्वीरें शेयर की साथ ही लिखा है, कल से शुरू होने जा रही बॉर्डर-गॉवस्कर ट्राफी के लिए जा रहा हूं। वह पहले टेस्ट के लिए पूरी तरह से उत्साहित हैं।

IND VS AUS टेस्ट सीरीज से पहले Virat Kohli के लिए आई बुरी ख़बर, फैंस को भी लगेगा झटका
 

विराट कोहली ने इस सीरीज के लिए काफी मेहनत की है और अभ्यास की तस्वीरें से यह साफ हुआ है। विराट कोहली इस सीरीज के लिए ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं। कंगारू टीम के खिलाफ होने जा रही इस सीरीज में विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद की जाएगी।

'पिच विवाद' पर भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने तोड़ी चुप्पी, कंगारुओं को दिया मुंहतोड़ जवाब
 

बता दें कि विराट कोहली ने टेस्ट में लंबे वक्त से शतक नहीं लगाया , जबकि वनडे और टी 20में उन्होंने कुछ बड़ी अहम पारियां हाल ही के दिनों में ही खेली हैं। विराट कोहली ने जिस तरह से टी 20 और वनडे में रन बनाए हैं, उससे यही लगता है कि वह लय में तो हैं,लेकिन क्या कंगारू टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह इसे कायम रख पाएंगे, यह तो देखने वाली बात रहती है।भारत और ऑस्ट्रेलिया   के बीच  सीरीज के लिए फैंस में भी भारी उत्हास देखाज जा रहा है।पहले टेस्ट मैच के  40 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं।