×

Virat Kohli नहीं हैं अब टेस्ट में बेस्ट, इन चौंकाने वाले आंकड़ों ने किया हैरान
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टेस्ट क्रिकेट में अब तक कई खिलाड़ियों का जलवा रहा है।विराट कोहली ने भी इस प्रारूप में अपनी अलग ही पहचान बनाई है। यही नहीं टेस्ट प्रारूप को विराट कोहली खुद भी बहुत पसंद करते हैं। विराट कोहली के टेस्ट में वैसे बेहतरीन आंकड़े रहे हैं, लेकिन अब विराट टेस्ट में बेस्ट नहीं रहे हैं और उनके चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।

Aakash Chopra ने किया खुलासा, कप्तानी नहीं बल्कि किसी और ही वजह से टूर्नामेंट हारती है टीम इंडिया
 


आपको बता दें कि एक वक्त था जब विराट कोहली टेस्ट में करीब 54 के औसत से रन बना रहे थे, लेकिन अब उनका औसत 50 क्या, 49 से भी नीचे आ गया है। ये महज 3  सालों में हुआ है। जून 2019 में विराट का टेस्ट औसत 53.76 का था और जून 2020 में ये थोड़ा घटा और वे 53.63 के औसत से रन बनाने लगे।

Rohit Sharma से छिनेगी टेस्ट की कप्तानी, फिर किसे मिलेगी जिम्मेदारी ; ये रहे 2 ऑप्‍शन

हालांकि इसके बाद साल दर साल उनका औसत गिरता ही चला गया। जून 2020 में जो औसत साढ़े 53 से ज्यादा का था वह जून 2023 के बाद 48.73 का हो गया है । जून 2021 में विराट का टेस्ट औसत 52.05 का था और जून 2022 में विराट कोहली का औसत 50 से नीचे आ गया, क्योंकि वे लंबे समय तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए क्योंकि 2023 मार्च में उनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय के बाद शतक निकला।

WI टूर पर बदलेगा Team India का कप्तान, Rohit Sharma नहीं इस प्लेयर को मिलेगी जिम्मेदारी

हालांकि हाल ही में विराट कोहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके।टेस्ट में विराट कोहली ने 109  मैचों में 48.73 की औसत और 55.35 की स्ट्राइक रेट से 8479 रन बनाए हैं। 28 शतक और 28 अर्धशतक जड़े हैं।वहीं 7 दोहरे शतक लगाए हैं।