Virat Kohli को आराम दिए जाने पर भड़के फैंस, BCCI पर लगाया गंभीर आरोप
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप 2023 से पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है ।वनडे सीरीज के पहले दो मैचों से विराट कोहली को आराम दिए जाने पर फैंस भड़क गए हैं।फैंस ने बीसीसीआई पर अब काफी गंभीर आरोप लगाए हैं। फैंस का मानना है कि सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को बचाने के लिए किंग कोहली को आराम दिया गया है।
World Cup 2023 से पहले पाकिस्तानी टीम में होगा बदलाव, उपकप्तान को किया जाएगा बाहर
शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली तेजी के साथ 100 अंतर्राष्ट्रीय शतक के करीब पहुंच रहे हैं। अब तक विराट 77 अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ चुके हैं। एशिया कप 2023 में ही पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपना 77 वां अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ा था, वहीं उनका 47 वां वनडे अंतर्राष्ट्रीय शतक रहा था।
AUS के खिलाफ पहले दो वनडे से क्यों बाहर हुए Kuldeep Yadav, कप्तान ने खुद बताई वजह
विराट कोहली सचिन के सबसे ज्यादा 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं।फैंस का यही आरोप है कि बीसीसीआई ने विराट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में इसलिए आराम दिया है, जिससे वो सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ना तोड़ सकें।
World Cup 2023 से पहले Virat Kohli को आराम देना भारत पर पड़ेगा भारी, सामने आई बड़ी वजह
एक फैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो वनडे मैचों से रेस्ट किया गया है। बीसीसीआई और मुंबई लॉबी सचिन की सेंचुरी के रिकॉर्ड को बचाने की पूरी कोशिश कर रही है। विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनड मैच में भारतीय टीम में वापसी होगी। इसके बाद विराट कोहली का जलवा 5 अक्टूबर से शुरु होने वाले वनडे विश्व कप में भी देखने को मिलेगा।