Samachar Nama
×

World Cup 2023 से पहले Virat Kohli को आराम देना भारत पर पड़ेगा भारी, सामने आई बड़ी वजह
 

Virat Kohli -1--111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।विश्व कप से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की अहम वनडे सीरीज खेलने वाली है। लेकिन वनडे सीरीज के पहले दो मैचों से बड़े खिलाड़ियों को आराम देकर चयनकर्ताओं ने चौंका दिया है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव पहले दो वनडे मैचों का हिस्सा नहीं होंगे।विराट कोहली को आराम देने का फैसला भारतीय टीम पर भारी पड़ सकता है।

भारत को अकेला ही World Cup जिताएगा ये खिलाड़ी, Sunil Gavaskar ने बताया नाम
 


IND  VS SL virat kohli-1-111233331111111111

विराट को आराम देने की खिलाफत करने की वजह इन आंकड़ों से समझ सकते हैं। विराट कोहली पिछले 9 वनडे मैचों से 6 में बल्लेबाजी नहीं कर सके।विराट कोहली ने पिछले दो सालों में 21 वनडे मैच मिस किए हैं, जबकि 2011 से 2020 तक उन्होंने 20  वनडे मैच ही छोड़े हैं।

IND vs AUS Live Streaming भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच कब-कहा देखें पाएंगे लाइव, जानिए यहां पूरी जानकारी

तीसरे वनडे में Virat Kohli की जगह ले सकता है यह खिलाड़ी

माना जा रहा है कि विश्व कप से पहले अगर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी वनडे सीरीज खेलते तो उनकी इस टूर्नामेंट के लिए अच्छी प्रैक्टिस होती ।दरअसल ऑस्ट्रेलिया अपनी फुल स्ट्रेंथ टीम के साथ आया है।उसके साथ टॉप गेंदबाज वनडे सीरीज में दिखेंगे। क्वालिटी गेंदबाज के खिलाफ अगर विराट रन बनाते  तो जहिर तौर पर आत्मविश्वास बढ़ता है।गौरतलब हो कि  विराट कोहली ने मार्च के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेला है ।

Team India के इस दिग्गज खिलाड़ी पर लगा बैन, जानिए आखिर क्या है वजह
 

New year 2023 prediction on virat kohli and indian cricket team  

आखिरी बार दो वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेले थे और तीन मैचों की उस सीरीज में विराट का बल्ला नहीं चला था। टीम इंडिया वो सीरीज भी  1-2 से हार गई थी।विश्व कप से पहले होने वाली इस सीरीज में विराट कोहली के ऊपर दमदार प्रदर्शन करने का दबाव होगा। वनडे विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी, वहीं भारतीय  टीम को अपने पहले मैच में  8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंना है।

 

Virat Kohli

 

Share this story