×

IND VS  SA डीन एल्गर के DRS विवाद पर Virat Kohli ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और दक्षिण अफ्रीका के  बीच केपटाउन  में    खेले  गए आखिरी टेस्ट मैच के तहत  विराट  कोहली फील्ड अपने  व्यवहार को लेकर  विवादों में हैं। विराट  कोहली ने खुद डीन एल्गर के  डीआरएस विवाद पर  अपनी चुप्पी तोड़ी है। विराट कोहली ने आखिरी  टेस्ट मैच में  7 विकेट से हार के बाद कहा , मुझे इसपर कोई टिप्पणी नहीं करनी  है ।

IND VS SA टेस्ट के बाद भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाएगी वनडे सीरीज, जानिए Full Schedule
 


हम जानते हैं कि मैदान पर क्या हुआ और बाहर बैठे लोगों को पता होता है कि मैदान पर  क्या चल रहा है।  विराट कोहली ने साथ ही कहा कि,मेरे लिए  मैदान पर हमने जो किया  उसे सही ठहराने की  कोशिश करना और  यह कहना कि हम भावनाओं में बह गए।उन्होंने आगे कहा ,‘अगर हम वहां पर हावी हो जाते और तीन विकेट लेते तो संभवत: वह क्षण खेल की दिशा बदल देता।

IND VS SA केपटाउन टेस्ट मैच में बड़ी जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका ने बनाया नया रिकॉर्ड

गौरतलब हो कि मुकाबले की दूसरी पारी में जब डीन एल्गर  को तीसरे  अंपर ने  नॉटआउट दिया तो कोहली भड़क गए। बता दें कि अश्विन  की  एक गेंद पर डीन एल्गर को मैदानी  अंपायर ने  एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था।पर डीन एल्गर  ने डीआरएस लिया ।

Virat Kohli की कप्तानी में पहली बार हुआ ऐसा,  टूट गया प्रशंसकों का भरोसा 

टीवी रिप्ले  में देखा गया कि   गेंद पिचिंग लाइन में तो थी लेकिन स्टंप से ऊपर जा रही थी। डीन एल्गर के नॉटआउट देने के बाद विराटकोहली और  टीम के साथी खिलाड़ियों नेस्टंप  माइक के पास बयानबाजी  की थी और अपना गुस्सा जाहिर किया था। मैदान पर विराट कोहली के किए इस व्यहार के लिए आलोचना  की जा रही है।दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी टेस्ट मैच  जीतने के  साथ ही सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।