×

Virat Kohli की कप्तानी में भारत ने कर दिखाया था करिश्मा, ओवल में जीत कर मिट्टी में मिलाया था अंग्रेजों का गुरूर 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। साल 2021 में 6 सितंबर को विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने बड़ा करिश्मा करके दिखाया था। जो काम बड़े -बड़े कप्तान नहीं कर सके थे, वो विराट कोहली ने किया था। साल 1971 के बाद पहली बार आज से ठीक दो साल पहले टीम इंडिया ने द ओवल में 50 साल का सूखा खत्म करते हुए जीत का स्वाद चखा था। इसके साथ ही अंग्रेजों का गुरुर भी मिट्टी में मिल गया था।मुकाबले में रोहित, पुजारा से लेकर जडेजा और रहाणे तक हर कोई पूरी तरह से फ्लॉप रहा था ।

Asia Cup 2023 में सुपर -4 राउंड में भारत का सामना होगा किस टीम, सामने आया पूरा शेड्यूल
 

सिर्फ विराट कोहली के बल्ले से ही एकमात्र अर्धशतक निकल सका था, जिसके बूते भारतीय टीम जैसे -जैसे 191 रन तक पहुंचने में सफल रही थी।इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारत की तुलना में अच्छा खेल दिखाया था। 99 रन की अहम बढ़त हासिल की थी। यानि इंग्लिश टीम मैच में पूरी तरह से हावी थी और कोहली की सेना बैकफुट पर थी।पहली पारी में 99 रन से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम को दूसरी पारी में दमदार बल्लेबाजी करने की दरकार थी।

Australia World Cup Squad: वनडे विश्व कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया धांसू टीम का ऐलान, विरोधियों के उड़ जाएंगे होश
 

टीम की नैया को बल्ले से पार लगाने का जिम्मा उस मैच में रोहित शर्मा ने उठाया था । दूसरी पारी में हिटमैन ने अपन बल्लेबाजी से दिल जीत लिया था ।127 रन की यादगार पारी खेली थी। रोहित शर्मा को पुजारा का साथ मिला था और टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले बल्लेबाज ने 61 रन की शानदार पारी खेली थी।

Saeed Anwar Birthday ये बल्लेबाज रहा भारत का सबसे बड़ा दुश्मन, दनादन चौके-छक्के जड़कर ठोके थे 194 रन
 

कोहली के बल्ले से भी 44 रन निकले थे। शार्दुल ठाकुर 72 पर 60 कूट डाले थे जिसके बाद बूते दूसरी में भारतीय टीम स्कोर बोर्ड पर 466 रन बनाने में सफल रही थी।इंग्लैंड के सामने 368 रन का लक्ष्य था और अब टीम की लाज बचाने की जिम्मेदारी गेंदबाजों के जिम्मे था। उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह शुरुआत से ही इंग्लिश बैटिंग ऑर्डर पर कहर बनकर टूटे थे। उमेश यादव ने तीन विकेट   निकाले तो बुमराह के खाते में दो विकेट आए। रही सही कसर रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने पूरी की और इंग्लैंड की टीम को महज 210 रनों पर समेट डाला ।