Samachar Nama
×

Asia Cup 2023 में सुपर -4 राउंड में भारत का सामना होगा किस टीम, सामने आया पूरा शेड्यूल
 

ind 01--1-1-1-1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। एशिया कप 2023 के लिए चार टीमों के नाम तय हो गए हैं। सुपर 4 में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमों ने अपनी जगह बनाई है। सुपर-4 मैचों की शुरुआत 6 सितंबर यानि आज से होने जा रही है। सुपर-4 स्टेज में भारत-पाकिस्तान की टीमें भी एक बार फिर आमने-सामने होंगी।एशिया कप में 6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया था। दोनों ग्रुप में से दो-दो टीमों ने सुपर-4 के लिए क्वालिफाई किया है।

Australia World Cup Squad: वनडे विश्व कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया धांसू टीम का ऐलान, विरोधियों के उड़ जाएंगे होश
 

IND VS WI-`1111111881111111111.JPG

ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान की टीमों ने सुपर -4 के लिए क्वालिफाई किया जबकि ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें सुपर -4 में पहुंची हैं। सुपर -4 की शुरुआत 6 सितंबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबले के साथ होगी ।

PAK vs BAN Asia Cup 2023 पाकिस्तान -बांग्लादेश की टक्कर, जानिए आज के मैच के लिए परफेक्ट ड्रीम 11
 

ind 01--1-1-1-1

भारतीय टीम अपने सारे मैच श्रीलंका में ही खेलेगी। टीम इंडिया का सुपर-4 में पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका से सामना होगा।एशिया कप सुपर -4 में टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी । यह मुकाबला 10 सितंबर को कोलंबो में भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा।

Saeed Anwar Birthday ये बल्लेबाज रहा भारत का सबसे बड़ा दुश्मन, दनादन चौके-छक्के जड़कर ठोके थे 194 रन
 

ind--1-1-1133

ये दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच होगा ।इससे पहले खेला गया मैच बारिश केचलते रद्द हो गया था।एशिया कप में टीम इंडिया अपना दूसरा  मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। यह मैच 12 सितंबर को कोलंबो में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। वहीं सुपर -4 में भारतीय टीम आखिरी मैच 15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।ये मैच भी कोलंबो में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने की बड़ी दावेदार है।

ind 01001101-1-1-11-

Share this story