×

T20 World Cup जीतने के लिए Virat Kohli की जगह Rohit Sharma बनेंगे कप्तान,  Ravi Shastri ने दिया ये जवाब

 

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। विराट कोहली   बतौर कप्तान टीम इंडिया को भले बहुत ऊंचाईयों तक लेकर   गए हों लेकिन अब तक टीम  को  आईसीसी का खिताब नहीं दिला सके । विराट कोहली  की कप्तानी में भारत ने आईसीसी  के कई बड़े टूर्नामेंट में शिरकत की है लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीता ।

 Virat Kohli ने बनाया कीर्तिमान, ध्वस्त किया सचिन - धोनी का रिकॉर्ड्स, एंडरसन ने  भी किया बड़ा कारनामा  

ऐसे में इस बात की चर्चा तेज हो जाती  है कि   टी 20 विश्व कप  जीतने के लिए क्या  टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली की  जगह रोहित शर्मा को दी जानी चाहिए है । इस साल टी 20 विश्व कप का आयोजन अक्टूबर- नवंबर में होना है। रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में  आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाया है।

ENG vs IND Virat Kohli और Ravi Shastri पर लगा इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद करने का आरोप

इसलिए  रोहित  शर्मा को टीम इंडिया की कप्तानी  दी जानी की बात  कही जाती है।  वैसे  टी 20विश्व कप के लिए क्या रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह कप्तान बनाया जाना चाहिए इसको लेकर  हेड कोच  रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है । उन्होंने कहा  कि टीम इंडिया में अलग - अलग  कप्तान होने चाहिए  या नहीं, इसके बारे में सटीक उत्तर सिर्फ चयनकर्ता या  फिर क्रिकेट प्रसारक ही दे सकते हैं।

 मुंबई में बन रहा MS Dhoni का आलीशान महल,  घर के सामने से दिखेगा अरब सागर

साथ ही उन्होंने कहा-   हां, मैं कोच हूं। मेरी टीम के कप्तान विराट कोहली हैं, उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे हैं। वनडे  टीम के लिए, कप्तान फिर से विराट कोहली हैं, उप-कप्तान रोहित शर्मा हैं, और वे बहुत अच्छा कर रहे हैं। अगर आप टीम इंडिया का प्रदर्शन देखें, मुझे बताएं कि इन 5 वर्षों में किस अन्य टीम ने लगातार ऐसा प्रदर्शन किया है। यदि नहीं, तो अटकलें क्यों कप्तान कौन बन सकता है या कौन नहीं ? टीम अच्छा कर रही है और मैं खुश हूं।