×

Virat Kohli  से कप्तानी छीने जाने पर Tim Southee ने दिया बड़ा बयान, कही ये बात
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।.  विराट  कोहली ने भारत  की टी 20 कप्तानी तो खुद ही छोड़  दी थी लेकिन वनडे की कप्तानी  से बीसीसीआई ने उन्हें हटा दिया। विराट  कोहली अब भारत के सिर्फ टेस्ट कप्तान ही बनकर रह गए हैं। वैसे विराट कोहली को  अचानक  वनडे कप्तानी से हटाने से फैंस नाखुश रहे हैं।

IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले फिटनेस हासिल करने में जुटे Kuldeep Yadav,  NCA पहुंचे, देखें -VIDEO
 


विराट कोहली को कप्तानी से हटाए जाने पर  अब कीवी गेंदबाज टिम साऊदी ने बयान दिया ।  टिम साऊदी का कहना है कि  सीमित ओवर  प्रारूप में विराट के कप्तान  ना रहने से उनके कंधों का बड़ा भार कम हो गया है। हालंकि  उन्होंने यह बात कोहली के शानदार भविष्य के संदर्भ में कही। टिम साऊदी ने अमेजन प्राइम वीडियो को दिए इंटरव्यू में कहा, मुझे नहीं पता कि भारत की कप्तानी करना कैसा था  और इसका  दबाव कितना था। भारतीय टीम ही नहीं  बल्कि आईपीएल  में भी दबाव होता है ।

IND vs SA  प्लेइंग XI चुनना कप्तान Virat Kohli के लिए होगा सिरदर्द, इन खिलाड़ियों के बीच टक्कर

उन्होंने कई बार यह करके दिखाया । टिम साऊदी ने कहा  कि ,  एक फैन के नजरिए से कोहली को अपनी सारी  ऊर्जा कप्तानी , अपनी बल्लेबाजी और  फील्डिंग पर लगाते देखना दिलचस्प होगा। कई दिग्गज  खिलाड़ियों  का मानना है  कि कप्तानी  से  हटने के बाद विराट कोहली का भार कम हो गया है।

Ashes को लेकर इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी, इंग्लैंड  को 5-0 से मिलेगी हार 

और वह अपना ध्यान बल्लेबाजों पर केंद्रित कर पाएंगे।विराट कोहली पिछले दो साल से  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में   शतक नहीं लगा सके  हैं। माना जा रहा है कि सीमित प्रारूप की कप्तानी  से  हटने के बाद विराट कोहली अपने  पुराने रंग में नजर आ सकते हैं।विराट ने भारत  की  सीमित प्रारूप की कप्तानी  छोड़ने के  साथ ही आईपीएल में आरसीबी  की कैप्टनसीं भी छोड़ दी।