IND vs WI डेब्यू मैच में तूफानी पारी खेल Tilak Varma ने रचा इतिहास, बना डाला ये रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी 20 मैच में 4 रन से रोमांचक हार का सामना करना पड़ा । गुरुवार को त्रिनिदाद में मैच खेला गया। इस मुकाबले के तहत कप्तान हार्दिक पांड्या ने युवा स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा को डेब्यू का मौका दिया। आईपीएल के इस स्टार ने डेब्यू मैच में 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। तिलक वर्मा ने 3 छक्के और दो चौके लगाए। उन्होंने इस पारी की बदौलत एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
Asia Cup 2023 के लिए इस दिन होगा भारतीय टीम का ऐलान, सामने आई बड़ी जानकारी
तिलक वर्मा डेब्यू टी 20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में आठवें नंबर पर आ गए हैं। तिलक वर्मा टी 20 सीरीज के पहले मैच में नंबर 4 पर बैटिंग करने आए। इस दौरान 22 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाए।तिलक वर्मा ने अपनी इस पारी में 3 छक्के और दो चौके लगाए।
Team India को पहले टी 20 में मात देकर वेस्टइंडीज ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, 17 साल बाद हुआ ऐसा
तिलक वर्मा ने डेब्यू मैच में छक्के जड़कर फैंस को खुश कर दिया।तिलक वर्मा काफी वक्त तक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहे ।वे एक सूची में शामिल हो गए हैं।तिलक वर्मा डेब्यू टी 20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में आठवें नंबर पर आ गए हैं ।
Mukesh Kumar की 29 साल की उम्र में चमकी किस्मत, एक ही दौरे पर तीनों प्रारूप में किया डेब्यू
इस मामले में अजिंक्य रहाणे टॉप पर हैं और रहाणे ने 61 रन बनाए थे। सूर्यकुमार दूसरे नंबर पर हैं ,उन्होंने 57 रन बनाए थे और ईशान किशन 56 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।आखिरी टी 20 मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 149 रन बनाए , वहीं भारतीय टीम 145 रन ही बना सकी।