×

Team India का ये दिग्गज संन्यास लेने के लिए हो गया था मजबूर, सामने आई बेहद दर्दनाक घटना 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आर अश्विन   एक मैच जिताऊ  खिलाड़ी हैं  और मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक हैं । अश्विन   आज क्रिकेट में काफी कामयाबी हासिल कर चुके हैं  लेकिन इस  खिलाड़ी  करियर में एक समय ऐसा था जब वह संन्यास लेना चाहते  थे।

 Pakistan  के स्टार बल्लेबाज को सीने में हुआ दर्द, अस्पताल में करना पड़ा भर्ती
 


अश्विन ने खुद खुलासा करके बताया है कि   2018 और 2020 के बीच कई  बार वह संन्यास लेने के बारे में सोचने लगे थे  क्योंकि  उनको लगा था कि वह चोटों की  वजह से दोबारा मैदान पर नहीं उतर पाएंगे। अश्विन ने कहा कि     2017  और 2019   के बीच उन्हें चोट लगी,  जिससे  उनका चलना भी दूभर हो गया और दर्द के कारण उन्होंने सेवानिवृत्ति के बारे में भी सोचा।

IND vs SA दक्षिण अफ्रीका में औसत के मामले में सचिन से भी आगे हैं Virat Kohli

अश्विन ने कहा कि मैंने कई कारणों से संन्यास के बारे में सोचा , मुझे लगा कि लोग मेरी चोटों के प्रति संवेदनशील नहीं  थे। मैंने देखा कि बहुत सारे लोगों  का समर्थन किया गया है।मुझे क्यों नहीं। अश्विन ने आगे कहा  कि  उन्होंने महसूस  किया  कि उनके करियर में कई बार उतार चढ़ाव  आए हैं। ऐसे समय में उनकी पत्नि और पिता ही उनका समर्थन कर रहे थे  जो हमेशा आशावादी थे कि मैं वापसी करूंगा।

Wasim Akram ने चुने नए 'Fab 4'में  Baber Azam को दी जगह, रोहित को किया बाहर 

 बता दें कि अश्विन इन दिनों   दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं, जहां वह तीन टेस्ट मैचों की सीरीज  खेलने वाले हैं।  दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से होगा। अश्विन ने हाल ही  में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू  टेस्ट सीरीज में  शानदार प्रदर्शन करके दिखाया  था। अब वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं।