IND VS SA साउथ अफ्रीका सीरीज से Ravindra Jadeja का पत्ता काट सकता है ये स्टार खिलाड़ी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को भारत ने 1-0 से अपने नाम कर लिया। कीवी टीम के खिलाफ कई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से चमके हैं जिनको अब दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी मौका मिलना तय है। टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली है , जहां वह सबसे पहले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
IND VS NZ टीम इंडिया ने रचा नया इतिहास, तोड़ा डाला अपना ही धांसू रिकॉर्ड
एक खिलाड़ी ऐसा नजर आ रहा है जो दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रविंद्र जडेजा की जगह छीन सकता है। अक्षर पटेल इस वक्त अपने दमदार प्रदर्शन की वजह से चर्चा में हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्होंने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया और अब उनको दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मौका मिलना तय है।
IND vs NZ Ajaz Patel को प्लेयर ऑफ द मैच न चुने जाने पर हुआ बवाल , फैंस का फूटा गुस्सा
अक्षर पटेल ही वह ऑलराउंडर हैं जो जडेजा का पत्ता काट सकते हैं। अक्षर पटेल शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में अपनी जगह स्थाई करते नजर आ रहे हैं। वैसे भी रविंद्र जडेजा तीनों प्रारूप में खेलते हैं और कई बार खिलाड़ी ज्यादा वर्क लोड होने की वजह से फ्लॉप हो जाता है। ऐसे में जडेजा अगर अपनी लय खोते हैं तो उनको भारतीय टीम से बाहर होना पड़ सकता है।
IND vs NZ न्यूजीलैंड को मात देने का टीम इंडिया को मिला फायदा, बनी दुनिया की नंबर 1 टेस्ट टीम
अक्षर पटेल ने अश्विन के साथ मिलकर भी मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया है और ऐसे में वह टीम इंडिया के लिए और अहम हो जाते हैं।अक्षर पटेल के अब तक करियर की बात की जाए तो उन्होंने 5 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 36 विकेट लिए हैं। वहीं बल्ले से 179 रन बनाए हैं। वनडे में 38 मैचों में उन्होंने 45 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 181 रन बनाए हैं। वहीं टी 20 में 15 मैचों में खेलते हुए 13 विकेट लिए हैं और 78 रन भी बनाए हैं।