×

IND VS SA केपटाउन से ये खिलाड़ी होगा बाहर, कप्तान Virat Kohli ने किया साफ
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 जनवरी से  केपटाउन  में   तीसरा और आखिरी  टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले   विराट कोहली मीडिया से मुखातिब हुए ।विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेज  गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर बड़ा अपडेट दिया।बता दें कि मोहम्मद सिराज   को जोहान्सबर्ग  टेस्ट मैच  में  मांस पेशियों में खिंचाव की  शिकायत  थी।

IND vs SA केपटाउन टेस्ट में Virat Kohli के निशाने पर होंगे 4 बड़े रिकॉर्ड, बतौर कप्तान भी रच सकते हैं इतिहास
 


वह अनफिट हैं ऐसे में सवाल है कि वह आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं।विराट कोहली ने खुद इस पर जवाब दिया है। विराट कोहली ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि  तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज    तीसरा और निर्णायक  टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। मोहम्मद सिराज की पैर की  मांसपेशियों में चोट है  विराट   ने बताया है कि   मोहम्मद सिराज  अब तक चोट से उबर नहीं पाए हैं और हम  इस तेज गेंदबाज को लेकर रिस्क नहीं ले सकते हैं।

IND vs SA 3rd Test जानिए कब -कहां और  किस चैनल पर देखें भारत-दक्षिण अफ्रीका का आखिरी  टेस्ट मैच लाइव

कोहली ने कहा कि सिराज पैर की मांसपेशियों की चोट से उबर रहे हैं।मुझे नहीं लगता  कि वह तीसरे  टेस्ट में मैदान पर  उतरने  के लिए फिट हैं। आप बेशक ऐसे  खिलाड़ी के साथ जोखिम नहीं ले सकते जो तेज गेंदबाज के रूप में 110 प्रतिशत फिट नहीं है और हमें पता है कि  छोटी -मोटी  चोट कितनी अहम होती है क्योंकि यह बढ़कर बड़ी चोट बन सकती है।

केपटाउन टेस्ट से पहले अपने फॉर्म पर Virat Kohli ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा 

 वैसे  कप्तान विराट कोहली ने यह साफ नहीं किया है कि तीसरे और आखिरी  टेस्ट मैच के तहत मोहम्मद सिराज  की जगह किसे मौका दिया जाएगा।  मोहम्मद  सिराज की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के दावेदार इशांत शर्मा और  उमेश यादव हैं।लेकिन किस पर कप्तान विराट कोहली भरोसा करते हैं यह तो देखने वाली बात रहती है।