×

दो साल बाद Team India में लौटे इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड पर जमकर बोला हमला, ठोक दिया अर्धशतक
 

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत  और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले  के दूसरे  दिन का खेल खत्म होने तक  भारतीय टीम का स्कोर   4 विकेट खोकर 125  रन पहुंच गया था।  इंग्लैंड के खिलाफ  पहले टेस्ट मैच   के पहले दिन जहां भारतीय गेंदबाजों ने  जलवा दिखाया। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी में केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन करके  दिखाया।

IPL  और T20 World Cup के मैच देखने  क्या स्टेडियम  में आ सकेंगे दर्शक,  आई बड़ी अपडेट

केएल राहुल  दूसरे दिन का खेल खत्म  होने तक    नाबाद   57 रन बनाकर क्रीज पर  मौजूद थे । अब तक उन्होंने    क्रीज पर  151 गेंदों का सामना करते हुए     8 चौके जड़े हैं। केएल   राहुल का यह बल्ले से प्रदर्शन काफी  अहम है । उनकी करीब दो साल बाद टेस्ट  टीम में वापसी हुई और  आते ही उन्होंने जबरदस्त अर्धशतक जड़ दिया ।

IND vs ENG: विराट कोहली को  गोल्डन डक करने के साथ ही जेम्स एंडरसन के नाम दर्ज हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड
 


केएल राहुल के पास  अब   पहले टेस्ट मैच के तहत शतक जड़ने का भी मौका रहने वाला है। राहुल ने जिस तरह से अभी तक  बल्लेबाजी  कि है उससे उन्होंने रोहित शर्मा के साथ बाकी की  सीरीज के लिए ओपनिंग का दावा ठोक दिया है।  आपको बता दें कि केएल राहुल ने  2018  में भी भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड का दौरा किया था।

कोरोना को मात देकर  स्वदेश लौटे Krunal Pandya, श्रीलंका में थे आइसोलेट

उस दौरे पर  केएल राहुल केवल  एक शतक लगा पाए थे और बाकी  के मैचों  में उनका प्रदर्शन खराब रहा था। इसके बाद आगे ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज दौरे पर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में सुधार  नहीं किया था और फिर उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।  केएल राहुल तब से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे लेकिन अब जब इंग्लैंड में उन्हें  मौका मिला  तो उन्होंने इसका फायदा उठाया।