×

Kanpur Test में इस खिलाड़ी ने किया दमदार प्रदर्शन, जीता PLAYER OF THE MATCH का खिताब
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच  के तहत   भारत और न्यूजीलैंड के बीच  जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली ।ग्रीन पार्क  स्टेडियम में खेले गए इस मैच का नतीजा नहीं निकल सका और मुकाबला  ड्रॉ रहा । न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए  284 रनों का लक्ष्य था, लेकिन कीवी टीम 9 विकेट पर  165 रन बना सकी।

MS Dhoni के दोस्त ने की भविष्यवाणी, Virat के बाद ये खिलाड़ी होगा RCB का अगला कप्तान
 

इस मुकाबले में बल्ले से  दमदार प्रदर्शन करने वाले   श्रेयस अय्यर को प्लेयर  ऑफ द मैच   चुना गया। श्रेयस अय्यर ने कानपुर में खेले गए इस मैच से टेस्ट   क्रिकेट में डेब्यू किया ।उन्होंने अपने करियर के पहले टेस्ट मैच में  शानदार  शतक जड़ा, वहीं इसके बाद अर्धशतकीय पारी भी खेली। श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए पहली पारी में  171  गेंदों में 105 रन की पारी खेली,  इस दौरान उन्होंने 13 चौके  और दो छक्के जड़े ।

IND VS NZ भारत- न्यूजीलैंड के बीच देखने को मिली कड़ी टक्कर, ड्रॉ हुआ कानपुर टेस्ट
 

वहीं दूसरी पारी के तहत जब भारत मुश्किल में था तब श्रेयस अय्यर ने बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया । श्रेयस अय्यर ने  125 गेंदों में 8 चौके  और एक   छक्के की मदद से 65 रनों की पारी खेली । इस पारी के दम पर ही भारत  न्यूजीलैंड के आगे चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रख पाई।गौरतलब हो कि श्रेयस अय्यर के लिए  पिछले कुछ समय अच्छा नहीं रहा था ।

IND VS NZ Ashwin अश्विन ने तोड़ा Harbhajan Singh का बड़ा रिकॉर्ड, किया ये कारनामा  
 

दरअसल वह चोटिल कर  मैदान से लंबे वक्त से बाहर हो गए थे। श्रेयस  अय्यर चोट की वजह से  आईपीएल 2021 के पहले फेज का हिस्सा नहीं बन सके थे,  पर दूसरे  फेज तक उन्होंने वापसी की थी। इसके बाद श्रेयस अय्यर को टी 20विश्व कप में  बतौर रिजर्व खिलाड़ी ही मौका दिया गया था। पर  श्रेयस अय्यर ने अब अपने बल्ले के दम पर शानदार वापसी की है।