×

WTC Final में पहले दिन ही टीम इंडिया के लिए विलेन बना ये खिलाड़ी, कप्तान रोहित ने मौका देकर की बड़ी गलती
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है।मैच के पहले दिन ही ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की पारियों के दम पर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया है।पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 327 रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रीज पर ट्रेविस हेड 146 और स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर नाबाद थे।

WTC final में Travis Head ने शतक जड़कर मचाया तहलका, रच दिया ये नया इतिहास
 

मैच के पहले दिन ही भारत का एक खिलाड़ी विलेन साबित हुआ। कहीं ना कहीं कप्तान रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को मौका देकर बड़ी गलती ही की।भारतीय टीम को उम्मीद थी कि साल 2013 के बाद वह आईसीसी की किसी भी ट्रॉफी पर कब्जा करने में कामयाब हो जाएगी, लेकिन इन सब पर भारतीय टीम के इस फ्लॉप खिलाड़ी ने पानी फेरने का काम किया है।

IND vs AUS 1st Day Highlights WTC 2023 final:पहले दिन भारत फेल , हेड और स्मिथ के दम पर ऑस्ट्रेलिया पहुंचा मजबूत स्थिति में
 

उमेश यादव ने खराब प्रदर्शन कर टीम इंडिया को नुकसान पहुंचाने का काम किया है। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने खराब गेंदबाजी कर टीम इंडिया को काफी नुकसान पहुंचाने का काम किया। उमेश यादव ने फाइनल मैच में 4 की इकोनॉमी रेट से 14 ओवरों में 54 रन लुटा दिए और इस दौरान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला ।

SL vs AFG Highlights : आखिरी वनडे में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया, सीरीज पर 2-1 से जमाया कब्जा
 

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने उमेश यादव की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाकर रख दीं।ऑस्ट्रेलिया की टीम 76 रन पर3 विकेट गिरने के बाद बावजूद 327 रन पर 3 विकेट के मजबूत स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।कहीं ना कहीं माना जा रहा है कि फाइनल मैच में उमेश यादव को मौका देकर कप्तान रोहित शर्मा ने ही बड़ी गलती कर दी।