×

विश्व क्रिकेट में पसरा मातम, इंग्लैंड के इस दिग्गज क्रिकेटर का निधन, 4 दिन पहले था जन्मदिन
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। विश्व क्रिकेट में मातम पसरा देने वाली खबर सामने आ रही है।इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम थोर्प ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। ग्राहम थोर्प का 55 साल की उम्र में निधन हो गया। ग्राहम थोर्प 5 दिन पहले 1 अगस्त  को 55 साल के हुए थे। बता दें कि दिग्गज खिलाड़ी लंबे वक्त से बीमार चल रहा था।इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड ने सरे के दिग्गज बल्लेबाज के निधन की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है।ग्राहम थोर्प का शानदार करियर कहा जा सकता है,जहां उन्होंने इंग्लैंड के लिए अहम योगदान दिया।

IND vs SL वनडे में करीब 9 महीने बाद Rohit Sharma ने की गेंदबाजी, बना डाला ये खास रिकॉर्ड
 

ग्राहम थोर्प इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट मैच खेले, जिनमें 6744 रन बनाए। इस बल्लेबाज ने 16 शतक और  39 अर्धशतक इस दौरान ठोकने का काम किया।थोर्प ने इंग्लैंड के लिए 82 वनडे मैचों में 21 अर्धशतक के दम पर 2380 रन बनाए।

IND vs SL श्रेयस अय्यर के रॉकेट थ्रो ने मैच में लूटी महफिल, बल्लेबाज समेत पूरा मैदान रह गय दंग, देखें वीडियो
 

थोर्प ने इंग्लिश काउंटी टीम के दिग्गज थे। उन्होंने 341 प्रथम श्रेणी मैचों में 49 शतकों की मदद से 21937 रन बनाए थे, साथ ही इस लिस्ट ए में उन्होंने 10871 रन बनाए , जिसमें उनके बल्ले से 9 शतक निकले।

टीम इंडिया को मिली हार, Rohit Sharma ने किया बड़ा कारनामा, तेंदुलकर का तोड़ा महारिकॉर्ड
 

थोर्प ने अपने प्रोफेशनल करियर में कुल 58 शतक जड़े थे।ग्राहम थोर्प वो खिलाड़ी रहे, जिन्होंने सचिन -सहवाग जैसे दिग्गजों के साथ भी क्रिकेट खेला था।उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 5 टेस्ट में 35 से ज्यादा की औसत से 282 रन बनाए।वहीं वनडे में टीम इंडिया के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 36 से ज्यादा की औसत से 328 रन बनाए।इस खिलाड़ी का औसत टीम इंडिया के खिलाफ अच्छा जरूर  रहा, लेकिन वो कभी शतक नहीं लगा सके।

IND VS SL दूसरे वनडे मैच में मिली करारी शिकस्त से भड़के कप्तान रोहित शर्मा, हार के लिए इसे ठहराया जिम्मेदार