IND vs SL वनडे में करीब 9 महीने बाद Rohit Sharma ने की गेंदबाजी, बना डाला ये खास रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के तहत रोहित शर्मा गेंदबाजी करते हुए नजर आए।इस दौरान ही उन्होंने खास रिकॉर्ड बनाया। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में शानदार स्पिन गेंदबाजी करके दिखाई।हालांकि वह कोई विकेट जरूर नहीं ले सके। दूसरे वनडे मैच के दौरान रोहित ने दो ओवर की गेंदबाजी की ।इस दौरान 11 रन उन्होंने खर्च किए।

रोहित ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को चकमा देने के लिए सबसे पहले 39 वां ओवर किया, जिसमें 6 रन दिए।इसके बाद रोहित 41 वां ओवर लेकर भी आए।उन्होंने 5 रन दिए। रोहित शर्मा को स्पिन गेंदबाजी करके देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया। गेंदबाजी करते हुए रोहित ने खास रिकॉर्ड बनाया है। रोहित शर्मा 37 साल और 96 दिन की उम्र में टीम इंडिया के लिए ODI में गेंदबाजी करने वाले सबसे उम्रदराज तीसरे स्पिनर बन गए हैं।
टीम इंडिया को मिली हार, Rohit Sharma ने किया बड़ा कारनामा, तेंदुलकर का तोड़ा महारिकॉर्ड

इस मामले में वह रविचंद्रन अश्विन से आगे निकल गए। दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने 37 साल 21 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड बनाया था। इस सूची में 38 साल 329 दिन की उम्र के साथ सचिन तेंदुलकर और श्रीनिवासराघवन वेंकटराघवन 37 साल और 351 दिन की उम्र के साथ टॉप पर हैं।

बता दें कि रोहित शर्मा को करीब 9 महीने बाद वनडे के तहत गेंदबाजी करते हुए देखा गया है। उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में 12 नवंबर 2023 को गेंदबाजी की थी। तब 5 गेंदें फेंकीं और एक विकेट चटकाया। वनडे में अब तक रोहित ने 264 मैचों की 40 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट चटकाए हैं। टेस्ट में उनके नाम दो विकेट दर्ज हैं।

Huge cheer for Captain Rohit Sharma when he came to bowl. 💪 pic.twitter.com/j3TvqCBNRN
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 4, 2024
— bsdk don’t embed without permission (@RohitEra_) August 4, 2024
@Ro45Kuljot pic.twitter.com/8JesHuuRWV

