×

विश्व क्रिकेट के इस महान बल्लेबाज ने की विराट Virat Kohli की  तारीफ,   कहा- मैं उनके विराट जैसा था
 

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।  विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजोॆ में होती है । उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में  70 शतक दर्ज हैं । विराट कोहली  ने अब तक   वनडे में  43 और  टेस्ट में 27 शतक जड़े हैं । विराट कोहली ने बीते दिन  ही यानी 18 अगस्त 2021 को  अपने   अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में    13 साल पूरे किए हैं।

लॉर्ड्स में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद Jasprit Bumrah   पत्नि संजना संग शेयर की तस्वीर 
 

विराट कोहली   शानदार क्रिकेट करियर को देखते हुए दिग्गज  खिलाड़ी भी  उनके तारीफ करते हैं। विराट कोहली की  तुलना   सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ी से  भी होती रही है।   यही नहीं कैरेबियाई महान बल्लेबाज     विवियन रिचर्ड्स भी विराट  कोहली की तारीफ कर चुके हैं । विव रिचर्ड्स ने खुद यह स्वीकार  किया था कि  कोहली   उन्हें अपने खेल के दिनों  की याद दिलाते हैं ।  

 Virat Kohli और Rishabh Pant के करीबी दोस्त ने अचानक  किया संन्यास का ऐलान 
 

2017 के अपने दिए इंटरव्यू में विव रिचर्ड्स ने कहा था कि    मैं भी विराट की तरह आक्रामक था  इसलिए  मैं उन्हें पसंद करता हूं  मुझे उसमें अपनी जैसी समानताएं दिखाई देती हैं । मैं उनकी बल्लेबाजी के बारे में  कहूंगा कि जिस तरह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में  सफल रहे ।वह गलत नहीं  है।

 Virat Kohli टीम इंडिया के लिए बने मनहूस! T20 World Cup भी गंवा सकता है भारत
 

हर बल्लेबाज ऐसे दौरे से गुजरता है।  बता दें कि विराट कोहली भी अपने आक्रामक स्वभाव के लिए  जाने जाते हैं और इसलिए कई बार वह आलोचनाओं का सामना भी करते हैं।इन दिनों विराट कोहली इंग्लैंड दौरे पर है जहां उनका लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तहत  आक्रामक रूप देखने को मिला था। इंग्लैंड के खिलाड़ी जब मैदान पर जुबानी जंग कर रहे थे तो विराट ने आक्रामकता दिखाकर इसका जवाब भी दिया  था।