'ये शतक उनका करियर बदल देगा' संजू सैमसन को लेकर की गई बड़ी भविष्यवाणी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में धाकड़ बल्लेबाज संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया।उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़कर भारत को आखिरी वनडे मैच में जीत दिलाने का काम किया। तीसरे वनडे मैच जीतने के साथ ही भारत ने 2-1 से सीरीज भी कब्जा जमाया। संजू सैमसन ने मुकाबले में 114 गेंदों में 108 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान ही सैमसन ने 6 चौके और तीन छक्के भी लगाए।
धमाकेदार पारी खेलने पर इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ हो रही है। दिग्गज सुनील गावस्कर ने तो संजू सैमसन को लेकर बड़ी भविष्यवाणी ही कर डाली है। संजू सैमसन की पारी से सुनील गावस्कर काफी प्रभावित हुए।उन्होंने कहा, इस पारी में मेरे लिए सबसे खास बात उनका शॉट सिलेक्शन था।
सचिन तेंदुलकर का है 100 करोड़ का आलीशान घर, गैराज में खड़ी रहती ये लग्जरी कारें
पिछले मुकाबलों में वह अच्छी शुरुआत के बावजूद आउट हो गए है।आज, आप उन्हें बिल्कुल भी गलत नहीं ठहरा सकते।उन्होंने अपना पूरा समय लिया।खराब गेंद पर शॉट लगाने का इंतजार किया और फिर शतक बनाया। बता दें कि संजू सैमसन को भारतीय टीम में अब तक कम मौके मिले हैं। 2021 में उन्होंने डेब्यू किया था।
गावस्कर ने आगे कहा, मुझे लगता है कि यह शतक उनके करियर को बदल देगा ।एक वजह तो यह है कि इस शतक की वजह से उन्हें ज्यादा मौके मिलेंगे।दूसरी बात मुझे लगता है कि उसे खुद पर भी ज्यादा विश्वास होने लगेगा कि वह इसी इस्तर की बल्लेबाजी आगे कर सकते हैं।इसके अलावा और कई बातें सुनील गावस्कर ने संजू सैमसन को लेकर कहीं।बता दें कि संजू सैमसन धमाकेदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में अपनी जगह स्थाई करने में अब सफल साबित हो सकते हैं।