Samachar Nama
×

Happy New Year 2024 साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट के तहत इन बल्लेबाजों ने जड़े सबसे ज्यादा चौके, देखें पूरी सूची

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट के तहत कई बल्लेबाजों ने अपना जलवा दिखाने का काम किया।हम यहां टॉप 10 उन बल्लेबाजों की बात कर रहे हैं, जिन्होंने इस साल टेस्ट के तहत सबसे ज्यादा चौके जड़े।हैरानी की बात यह है कि टॉप की सूची में कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं हैं। 

Happy New Year 2024 साल 2023 में वनडे के तहत इन बल्लेबाजों ने जड़े सबसे ज्यादा चौके, टॉप पर भारतीय
 

Usman Khawaja111134444555

उस्मान ख्वाजा -दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।ख्वाजा ने इस साल अपना जलवा दिखाते हुए टेस्ट के तहत 132 चौके जड़े। उन्होंने कई विस्फोटक पारियां खेली।

IND vs SA तीसरे वनडे के लिए पार्ल पहुंची टीम इंडिया, ऐसे हुआ स्वागत, देखें लेटेस्ट वीडियो
 

https://samacharnama.com/
ट्रेविस हेड-ऑस्ट्रेलिया के धांसू बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भी टेस्ट के तहत ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 124 चौके लगाए। ट्रेविस हेड टेस्ट के तहत भी अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करते हुए नजर आए।

Team India पर आखिरी वनडे मैच में हार का खतरा, मैदान से आई चौंकाने वाली बड़ी वजह
 

https://samacharnama.com/
स्टीव स्मिथ- कंगारू टीम के ही धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की टेस्ट के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिनती होती है।उन्होंने 102 चौके इस प्रारूप में साल 2023 में लगाए।

https://samacharnama.com/

मार्नस लाबुशाने - कंगारू टीम के एक और धाकड़ बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने ने भी टेस्ट में दमदार प्रदर्शन करते हुए साल 2023 में 97 चौके लगाए हैं।

https://samacharnama.com/
हैरी ब्रूक - इस सूची में पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक हैं, जिन्होंने 86 चौके जड़े हैं।

टॉप 5 में चार बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के हैं।वहीं बाकी बल्लेबाजों की बात करें तो इंग्लैंड के बेन डकेट छठे स्थान पर नजर आते हैं, जिन्होंने 78 चौके लगाए हैं। इंग्लैंड के जैक क्राउली ने 78 चौके, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने 75, श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने ने 70 और श्रीलंका के कुसल मेंडिस ने 69 चौके जड़े हैं।

Share this story