×

Virat Kohli ने अपने नाम दर्ज की ये बड़ी उपलब्धि, इस मामले में किया कारनामा

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विराट कोहली अक्सर मैदान के बाहर और अंदर रिकॉर्ड बनाते रहते हैं ।अब उन्होंने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। विराट कोहली ने अब विकिपीडिया पेज के मामले में भी बाकी खिलाड़ियों को काफी पीछे छोड़ दिया है। विराट का विकिपिडिया पेज वर्ल्ड क्रिकेट में बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला पेज बन गया है।वैसे आपको बता दें कि विराट कोहली ने हाल ही के समय में अपनी फॉर्म में वापसी की है।  

IND vs WI: टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेगा ये घातक खिलाड़ी, टीम इंडिया के फैंस होंगे मायूस 
 

विराट कोहली इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर हैं।विंडीज दौरे पर टीम इंडिया दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलने वाली है।भारत और वेस्टइंडीज के बीच सबसे पहले दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला तो चलता है, लेकिन कैरेबियाई धरती पर वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके।

Rohit Sharma पर अचानक भड़का उठा ये दिग्गज, जमकर सुनाई खरी खोटी
 

कोहली ने अब तक 9 टेस्ट मैचों की13 पारियों में 35.61 के औसत से 463 रन बनाए हैं।इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक देखने को मिले हैं ।वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली ने कुल 14 टेस्ट में 43.26 के औसत से कुल 822 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 5 अर्धशतक शामिल रहे हैं।

IND vs WI के पहले टेस्ट मैच पर मंडराया रद्द होने का संकट, सामने आई बुरी ख़बर
 

इससे पहले टीम इंडिया ने जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला था, तब विराट कोहली उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे।हालांकि आशा की जा रही है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तहत विराट कोहली टीम इंडिया की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। विराट कोहली के प्रदर्शन पर सबकी नजरें टिकी रहने वाली हैं।