क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज 12 जुलाई से खेली जानी है, जिसकी तैयारी में टीम इंडिया जुटी हुई है। लेकिन इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ की दिग्गज सुनील गावस्कर ने जमकर क्लास लगाई है।दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा , मुझे रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें थी ।भारत में बात अलग है,लेकिन विदेशों में अच्छा प्रदर्शन ही आपको बेहतर साबित करता है।
IND vs WI के पहले टेस्ट मैच पर मंडराया रद्द होने का संकट, सामने आई बुरी ख़बर

यहां पर उनके प्रदर्शन ने मुझे निराश किया। यहां तक की टी 20 में बेहतरीन खिलाड़ी और अच्छा खासा अनुभव होने के बावजूद भारतीय टीम टी 20 विश्व कप के फाइनल तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो सकी। यह काफी निराशाजनक है।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में मिली हार को भी रेखांकित सुनील गावस्कर करते हुए नजर आए।
Virat Kohli फिर से बनेंगे भारत की टेस्ट टीम के कप्तान, जानिए क्या है आखिर पूरा मामला

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में रोहित की कप्तानी पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा, उनसे(रोहित) सवाल पूछना चाहिए, आपने पहले फील्डिंग क्यों किया ? ठीक है। टॉस के वक्त समय यह बताया गया था कि बादल छाए हुए थे ।
IND vs WI: वेस्टइंडीज में अजिंक्य रहाणे बल्ले से मचाएंगे कोहराम, ये आंकड़े दे रहे हैं गवाही

इसके बाद सवाल यह होना चाहिए आपको ट्रैविस हेड की कमजोरी के बारे में नहीं पता था क्या? बाउंसर केवल तभी क्यों लगाए गए जब उन्होंने 80 रन बनाए थे। जब वह बल्लेबाजी करने आए तो रिकी पोंटिंग लगातार कह रहे थे कि उनके खिलाफ बाउंसर गेंदों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। सभी को पता था लेकिन हमने ही ऐसा नहीं किया।वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज के तहत रोहित शर्मा की कप्तानी की परीक्षा होनी वाली है।


