×

जस्सी जैसा कोई नहीं...Jasprit bumrah की जारी धूम, लगातार दूसरी बार जीत सकते हैं आईसीसी का बड़ा अवॉर्ड
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के घातक तेंज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दिसंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर घातक प्रदर्शन किया। बॉर्डर गावस्कर सीरीज के मैचों में बुमराह ने दमदार प्रदर्शन किया। इस वजह से ही आईसीसी के एक बड़े अवॉर्ड के लिए उन्हें नामित किया गया है। बुमराह ने पिछले महीने यानी दिसंबर में टीम इंडिया के लिए तीन टेस्ट मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए थे।

मैदान पर हुई थी लड़ाई, अब सीरीज खत्म होने के बाद विराट ने सैम कॉन्स्टस को दिया अनमोल तोहफा
 

पूरी सीरीज के तहत उन्होंने कुल 32 विकेट लेने का काम किया। बुमराह को अब दिसंबर महीने के आईसीसी प्लेयर द मंथ अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है। इस अवॉर्ड की रेस में बुमराह के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और साउथ अफ्रीका के डेन पीटरसन भी हैं। पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ सीरीज में जीत दिलाई।

Ben Stokes को इंजरी गंभीर होने के चलते कराना पड़ा ऑपरेशन, जानिए कब तक मैदान पर होगी वापसी
 

वहीं पीटरसन ने साउथ अफ्रीका के लिए पिछले महीने दो टेस्ट मैच में 13 विकेट लिए थे। शानदार प्रदर्शन की वजह से बुमराह की काफी चर्चा इन दिनों है। आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के अलावा बुमराह सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के रेस में भी बने हुए हैं। पिछले साल जसप्रीत बुमराह को शानदार प्रदर्शन रहा, उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 71 विकेट झटकने का काम किया।

क्या Champions Trophy 2025 में खेलेंगे मोहम्मद शमी, घातक गेंदबाज की फिटनेस पर बड़ा अपडेट मिला
 

यही नहीं इस दौरान उन्होंने पांच बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी कर दिखाया। बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए थे।ऐसे में अब उन्हें ब्रेक मिल सकता है। आगामी चैपियंस ट्रॉफी के लिए उनका फिट होना टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी हो जाता है।

ICC Champions Trophy 2025 पांच मैच में तीन सेंचुरी जड़ने वाले धाकड़ खिलाडी का चैंपियंस ट्रॉफी से कटेगा पत्ता, सामने आई वजह