Samachar Nama
×

मैदान पर हुई थी लड़ाई, अब सीरीज खत्म होने के बाद विराट ने सैम कॉन्स्टस को दिया अनमोल तोहफा
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। हाल ही में हुई बॉर्डर गावस्कर सीरीज के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। ऑस्ट्रेलिया के युवा स्टार खिलाड़ी सैम कॉन्स्टस ने भारत के खिलाफ सीरीज में ही टेस्ट डेब्यू किया। लेकिन इस सीरीज के दौरान उनकी विराट कोहली से लड़ाई हुई थी। दरअसल विराट कोहली ने सैम कॉन्स्टस को कंधा मारा था, जिसके बाद काफी विवाद हुआ।

Ben Stokes को इंजरी गंभीर होने के चलते कराना पड़ा ऑपरेशन, जानिए कब तक मैदान पर होगी वापसी
 

https://samacharnama.com/

यही नहीं सीरीज के बाद के मैचों में सैम कॉन्स्टस जसप्रीत बुमराह से भी उलझते नजर आए थे।वैसे इन सब बातों के बीच अब सीरीज खत्म होने के बाद विराट कोहली ने युवा स्टार सैम कोंसटस को एक अनमोल तोहफा दिया है।सैम कॉन्स्टस ने विराट कोहली से साथ हुई बातचीत को लेकर खुलासा भी किया। विराट ने बातचीत करते हुए कहा, मैदान पर उनका एक अलग ही प्रजेंस था।उनके खिलाफ खेलना बड़े सम्मान की बात थी।भारतीय फैंस उनका नाम लेकर शोर मचा रहे थे। मैं उन्हें बैटिंग करते हुए देख रहा था। ये सबकुछ मेरे लिए काफी अद्भुत था।

क्या Champions Trophy 2025 में खेलेंगे मोहम्मद शमी, घातक गेंदबाज की फिटनेस पर बड़ा अपडेट मिला
 

https://samacharnama.com/

वो बहुत अच्छे इंसान हैं और काफी डाउन डू अर्थ हैं। उन्होंने श्रीलंका दौरे पर अच्छे प्रदर्शन के लिए भी विश किया। विराट की बातों से  सैम कॉन्स्टस का दिल खुश हुआ है। बता दें कि सैम कॉन्स्टस खुद यह खुलासा कर चुके हैं कि वह विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं।

ICC Champions Trophy 2025 पांच मैच में तीन सेंचुरी जड़ने वाले धाकड़ खिलाडी का चैंपियंस ट्रॉफी से कटेगा पत्ता, सामने आई वजह
 

https://samacharnama.com/

यही नहीं विराट कोहली को आइडिल मानते हैं।कॉन्स्टस ने मेलबर्न क्रिकेट गाउंड पर भारत के खिलाफ डेब्यू किया था और पहले ही मैच की पहली पारी में अर्धशतक लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं।इस पारी के बाद इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा करते हुए बताया था कि वो हमेशा से स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलने के सपने देखते थे।सैम कॉन्स्टस को काफी प्रतिभावान माना जा रहा है और भविष्य के सुपरस्टार के रूप में देखा जा रहा है।

ICC Champions Trophy 2025 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच का इंग्लैंड करेगा बहिष्कार, जानिए क्या है पूरा मामला
 

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags