ODI WC 2023 से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला, बड़ी जानकारी आई सामने
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप 2023 में 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना तय है। फैंस भी इस मुकाबले का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं।लेकिन इससे पहले आपको बता दें कि विश्व कप से पहले भी भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला एशिया कप में देखने को मिलेगा।
Ashes 2023: इंग्लैंड की पहली पारी 325 रन पर हुई समाप्त, जानिए कौन सी टीम मजबूत स्थिति में
एशिया कप का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर तक चलेगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत होना है।एशिया कप के कुछ मैच जहां पाकिस्तान में खेले जाएंगे, वहीं कुछ मुकाबले श्रीलंका में आयोजित होंगे। टूर्नामेंट के पूरे शेड्यूल का ऐलान फिलहाल नहीं किया गया है।एशिया कप में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप के तहत रखा गया है ।
इसलिए कम से कम एक मुकाबला होना तय नजर आ रहा है।इस बात पर गौर करें कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कब हो सकता है।31 अगस्त से टूर्नामेंट का आगाज होगा।इस दिन गुरुवार है।पहले चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। यानि 31 अगस्त से लेकर दो सितंबर मैच पाकिस्तान में खले जा सकते हैं ।बता दें कि तीन सितंबर को रविवार है ।
Ajinkya Rahane को उपकप्तान बनाए जाने पर इस दिग्गज ने खड़े किए सवाल, जानिए क्या कुछ कहा
पूरी संभावना है कि इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हो सकता है। यही नहीं भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में नेपाल है।यानि भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर 4 में पहुंच जाएंगी। इसके बाद जब भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर 4 में पहुंच जाएंगी तो वहां भी इन दोनों टीमों के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है।इसके बाद अगला रविवार 10 सितंबर को है और इस बात की पूरी संभावना है कि एशिया कप में दूसरी बार ये दोनों टीमें इस दिन आपस में भिड़ती हुई नजर आ सकती हैं।