Ashes में मचा बड़ा बवाल, दिग्गज खिलाड़ी अंपायर पर भड़के, जानिए पूरा मामला
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तहत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमें गाबा के मैदान पर आमने सामने हैं। मैच के दूसरे दिन खराब अंपायरिंग को लेकर बवाल मच गया है। बता दें कि बेन स्टोक्स की पांव की नो बॉल की वजह से कंगारू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को जीवनदान मिला।
Rohit sharma को ODI का कप्तान बनाए जाने पर पूर्व हेड कोच Ravi Shastri ने दिया बयान, कही ये बात
डेविड वॉर्नर को जब जीवनदान मिला तब वह 17 रन पर खेल रहे थे। पर बाद में पता चला कि स्टोक्स ने अपनी पिछली तीन गेंदों पर भी क्रीज से आगे पांव रखा था, लेकिन अंपायर ने उन गेंदों को नो बॉल नहीं दिया।
Rohit Sharma के कप्तान बनते ही पाकिस्तान के इस दिग्गज के बयान से मच गई सनसनी
ऑस्ट्रेलिया के एशेज प्रसारक चैनल 7 ने खुलासा किया कि स्टोक्स ने मैच के दूसरे दिन गुरुवार को 14 बार अपना पांव क्रीज से आगे रखा था लेकिन केवल दो बार ही नो बॉल दी गई। वॉर्नर को भी पहले आउट दे दिया गया था लेकिन रिप्ले देखने पर नो बॉल का पता लगने के बाद अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा।इससे मैच अधिकारियों को लेकर बड़ी समस्या भी उजागर हो गई।
General Bipin Rawat ने ही MS Dhoni को पढ़ाया था सेना का पाठ, कही थी ये बात
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा कि गाबा में तकनीक से जुड़ी समस्या का मतलब है कि तीसरे अंपायर पॉल विल्सन यह पता करने के लिए कि गेंदबाज ने क्रीज से आगे पांव रखा है या नहीं, प्रत्येक गेंद के रीप्ले की समीक्षा नहीं कर सकते। इसका मतलब है कि मैदानी अंपायरों को ही इस पर फैसला करना होगा। कंगारू दिग्गज रिकी पोंटिंग ने मैच की कमेंट्री के दौरान इस तरह की खराब अंपायरिंग की आलोचना की और सवाल खड़े किए हैं।