×

आज IND vs ENG के बीच खेला जाएगा तीसरा टी 20, जानिए कब-कहां होगी भिड़ंत और कैसे देखें LIVE
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले दो मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें टीम इंडिया को जीत मिली। इंग्लैंड के लिए अब करो या मरो की जंग है। सीरीज में बने रहने के लिए इंग्लैंड को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। मुकाबले से पहले फैंस यह जानना चाहते हैं कि तीसरे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां होगी।

Ranji Trophy ऋषभ पंत होंगे बाहर तो Virat Kohli की Playing 11 में होगी एंट्री, जानें किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
 

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी 20 मैच राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समय के हिसाब से शाम 7 बजे से खेला जाएगा। वहीं मुकाबले में टॉस शाम 6:30 बजे हो जाएगा। मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर होगा तो वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी, जहां पर आप मैच देख सकते हैं।

Champions Trophy 2025 में लगाएंगे रनों का अंबार, Virat Kohli ने कमजोरी दूर करने और फॉर्म में वापसी के लिए अपनाया ये तरीका
 

तीसरे टी 20 मैच के लिए इंग्लैंड की टीम अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर चुकी है। तीसरे मैच के लिए कप्तान जोस बटलर ने कोई बदलाव नहीं किया है। वही टीम खेलेगी जो चेन्नई में खेले गए दूसरे टी 20 मैच में खेली थी। वहीं भारत की ओर से प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Jasprit Bumrah ने मचाई खलबली, आईसीसी का ये बड़ा अवॉर्ड जीतकर रचा इतिहास
 

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में घातक गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है। शमी अनफिट होने के चलते सीरीज के पहले दो मैच में नहीं खेले थे, वहीं शिवम दुबे बीच सीरीज में रिंकू सिंह के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल हुए हैं।तीसरे टी 20 के तहत भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के लिए जीत काफी अहम रहने वाली है।